Homeटेक्निकल ज्ञानWhatsApp 2022 new update: अब आसानी से कर पाएंगे एंड्रॉयड से आईफोन...

WhatsApp 2022 new update: अब आसानी से कर पाएंगे एंड्रॉयड से आईफोन में मीडिया फाइल ट्रांसफर,जानें पूरी प्रकिया

WhatsApp 2022 new update :- व्हाट्सएप ने ग्राहकों के लिए एक नया WhatsApp 2022 new update लेकर आया है इस अपडेट से ग्राहक अब से अपनी मीडिया फाइल को एंड्रॉयड फोन से आईफोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। आपको बता दे कि WhatsApp में इसके पहले ग्राहकों अपनी जरूरी मीडिया फाइल को एंड्रॉयड फोन से आईफोन में ट्रांसफर नहीं कर सकते थे।

WhatsApp ने अपने twitter Account में यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि, चैट को रखने का एक नया तरीका जो सबसे ज्यादा मायने रखता है आज आपके पास अपने अपनी पूरी चैट हिस्ट्री को एंड्रॉयड फोन से iOS में ट्रांसफर करने की कैपेसिटी होगी। अब ग्राहक को अपनी पसंदीदा डिवाइस में स्विच करने की आजादी होगी। यदि कोई ग्राहक एंड्रॉयड फोन से आईफोन में जा रहा है तो वह अपनी अकाउंट की जानकारी, प्रोफाइल फोटो, ग्रुप चैट,चैट हिस्ट्री, मीडिया फाइल, और सेटिंग को आसानी से आईफोन में ट्रांसफर कर सकता हैं। हालांकि इसमे कॉल हिस्ट्री और डिस्प्ले नाम ट्रांसफर नहीं होगा।

लेकिन फाइल को ट्रांसफर करने के लिए ग्राहकों के पास एंड्रॉयड डिवाइस Android Device OS Lollipop, SDK21 या इसके बाद का वर्जन android 5.0 phones या इसके बाद के वर्जन की जरूरत होगी। वही आईफोन के लिए iOS 15.5 या इसके बाद का वर्जन होना जरूरी होगा।

WhatsApp 2022 में मीडिया फाइल एंड्रॉयड से आईफोन में ट्रांसफर ऐसे करें।

यदि आप व्हाट्सएप की अपनी सभी मीडिया फाइल जैसे फोटो,फाइल, ग्रुप चैट,चैट हिस्ट्री और सेटिंग को अपने एंड्रॉयड डिवाइस से iPhone में ट्रांसफर करना चाहते है तो नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो कर अपनी फाइल को आसानी से एंड्रॉयड फोन से आईफोन में ट्रांसफर कर सकते है।

  • अपने एंड्रॉयड फोन में मूव टू iOS ऐप खोले और स्क्रीन में दिखाए गये स्टेप को फॉलो करें।
  • इसके बाद आपके आईफोन में एक कोड डिस्प्ले होगा इसे अपने एंड्रॉयड फोन में इन्टर करें।
  • ट्रांसफर डेटा स्क्रीन पर व्हाट्सएप का ऑप्शन को चुने ।
  • अपने एंड्रॉयड फोन पर दिया स्टार्ट बटन कर क्लिक करें और डेटा इंपोर्ट होने का इंतजार करें।
  • डेटा इंपोर्ट होने के बाद अपने एंड्रॉयड फोन से व्हाट्सएप साइन आउट कर दिया जाएगा।
  • मूव टू iOS पर जाने के लिए अगला टैब करें।
  • अपने एंड्रॉयड फोन से आईफोन में डेटा को ट्रांसफर करना जारी करें।
  • इसके बाद डेटा के ट्रांसफर होने का इंतजार करें और कान्फर्मैशन के लिए मूव टू iOS का इंतजार करें।
  • इसके बाद ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप का नया वर्जन इन्स्टॉल करें।
  • व्हाट्सऐप ऐप को खोले और अपने पुराने व्हाट्सएप नंबर से WhatsApp को लॉगिन करें।
  • इसके बाद स्टार्ट बटन पर टैब करें और पूरी प्रकिया को होने दे।
  • मूव टू iOS ऐप के साथ जुडने के लिए फैक्टरी न्यू या फैक्टरी सेटिंगबपर रीसेट करें।
  • इसके लिए आपकी डिवाइस एक ही पावर सोर्स और एक ही वाईफाई नेटवर्क से जुड़ी होना चाहिए।

आप यह खबर पढ़े रहे थे “समय सत्ता (samaysatta.com) हिन्दी न्यूज वेबसाईट” से हमे फॉलो करने के दी गई पर क्लिक करेंsamaysattanews 

ये भी पढ़ें :-

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: