HomeबिजनेसMortgage Loan क्या है? जानें लोन लेने की पूरी प्रकिया आसान भाषा...

Mortgage Loan क्या है? जानें लोन लेने की पूरी प्रकिया आसान भाषा में- 2022

Mortgage Loan क्या है? अपनी प्रॉपर्टी/संपत्ति बैंक या किसी वित्तीय संस्था के पास गिरवी रख कर व्यक्ति जो लोन लेते है उसे Mortgage Loan कहते है। Mortgage Loan के माध्यम से व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी/संपत्ति को बैंक के पास गिरवी रखकर बैंक उसे कुछ राशि लोन पर लेते है जो कुछ महीने से लेकर साल तक के लिए हो सकती है। जिसे बाद में व्यक्ति लोन ली राशि को बैंक में जमा करके अपनी प्रॉपर्टी/संपत्ति स्वामित्व वापस ले सकता है।

कई बार ऐसा देखा जाता है कि व्यक्ति को अचानक पैसे की कमी के कारण बैंकों से उच्च दर पर लोन लेने  तक की नोबत आ जाती है। व्यक्ति लोन के चक्कर में बैंक दर बैंक घूमता रहता है लेकिन उसे लोन नहीं मिलता है या फिर लोन मिल भी जाता है तो उसे इस के लिए बहुत ज्यादा ब्याज दर और परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में यदि कोई व्यक्ति मॉर्गेज लोन से लोन लेता है तो उसे लोन लेने के लिए ज्यादा परेशनी का सामना नहीं करना पड़ता है। मॉर्गेज लोन से व्यक्ति अपने नाम की जमीन, घर, फ्लैट, जैसी संपत्ति को बैंक या किसी वित्तीय संस्था में गिरवी रख कर लोन ले सकता है। बस इतना रहे की संपत्ति की वैल्यू लोन की राशि से ज्यादा होना चाहिए।

मॉर्गेज लोन के लिए पात्रता 

  • भारतीय नागरिक हो 
  • आयु सीमा व्यक्ति की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
  • व्यक्ति किसी की वित्तीय संस्था या बैंक का डिफॉल्ट रिकार्ड ना हो। 
  • व्यक्ति की प्रॉपर्टी/संपत्ति किसी भी तरह से विवादित ना हो। 
  • प्रॉपर्टी/संपत्ति का मालिकाना हक व्यक्ति के पास हो। 

मॉर्गेज लोन लेने के लिय जरूरी दस्तावेज 

मॉर्गेज लोन के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्ति को निम्न दस्तावेज की जरूरत होगी

  • मॉर्गेज लोन फॉर्म (जिस बैंक या वित्तीय संस्था से लोन लेना चाहते है)
  • पहचान पत्र- आधारकार्ड, वॉटर आइडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि 
  • निवास प्रमाण पत्र- राशन कार्ड, समग्र आइडी, बिजली बिल, पानी का बिल (कोई भी एक)
  • आखिरी 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • जिस प्रॉपर्टी/संपत्ति से मॉर्गेज लोन लेना चाहते है उसके सभी दस्तावेज। 
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटोज़।

Mortgage Loan के लिए आवेदन कैसे करें

मॉर्गेज लोन लेना के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्ति को वित्तीय संस्था या बैंक की आधिकारिक वेबसाईट से ऑनलाइन आवेदन या व्यक्ति स्वयं सभी जरूरी दस्तावेज के साथ शाखा कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो कर सकता है। 

  • व्यक्ति को बैंक या वित्तीय संस्था की आधिकारिक वेबसाईट में जाना होगा। 
  • इसके बाद होम पेज में दिए गये मॉर्गेज लोन वाले ऑप्शन कर क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा इसमें सभी जानकारी सही-सही भरना होगा। 
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • आवेदन जमा होने के बाद वित्तीय या बैंक शाखा अधिकारी आपके आवेदन की जांच करेगा। 
  • इसके बाद शाखा अधिकारी आपकी आवेदन में बताई गई प्रॉपर्टी/संपत्ति का inspection करेगा। 
  • आपकी प्रॉपर्टी/संपत्ति का inspection के बाद शाखा अधिकारी द्वारा मॉर्गेज लोन को अप्रूव्ड कर दिया जाएगा।(यदि आपका आवेदन सभी मापदंड को पूरा करता है) 
ये भी पढ़ें 

 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: