Agnipath yojana क्या है :- केंद्र सरकार के द्वारा सेना की भर्ती में क्रांतिकारी बदलाव लाया गया है । केंद्र सरकार सेना की भर्ती के लिए Agnipath yojana लाई है| इस योजना के तहत केंद्र सरकार तीनों सेनाओं यानि थल सेना, जल सेना और वायु सेना को भर्ती करेगी।
इस योजना के तहत हर साल हजारों वैकेंसी पर भर्ती की जाएगी।इसके तहत हर बेरोजगार युवा को सेना में जाने का अवसर मिलेगा जो युवा सेना में जाने की इच्छा रखते हैं वह Agnipath yojana के तहत सेना में भर्ती हो सकेंगे । इसके तहत भर्ती होने वाले सेना अग्निवीर कहलाएंगे। आइए इसमें हम जानने का प्रयास करेंगे कितने दिनों के लिए यह जॉब होगी, कितनी आयु, कितनी सैलरी होगी इसमें आगे हम सभी इसकी चर्चा करेंगे।
अग्निपथ योजना क्या है?[what is Agnipath yojana?]
- अग्निपथ योजना केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई योजना है जिसके तहत युवा को सेना में भर्ती होने के लिए अवसर दिया जाएग ।
- अग्निपथ योजना के तहत दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा
- इस योजनाओं का लाभ केवल भारतवासी को मिलेगा
- इस योजना के तहत सेनाओं की औसत उम्र 32 वर्ष से घटाकर 26 साल की जाएगी।
- इस योजना के तहत खर्च की जाने वाली राशि पहले से कम होगी।
- पहले एक सेना पर 6.25 करोड़ खर्चा होती थी जबकि अब एक सेना पर केवल एक करोड़ के आसपास खर्च होंगे ।
- इस योजना के तहत अगस्त महीने से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अग्निपथ योजना का उद्देश्य क्या है ?
- इस योजना के तहत सेना को और मजबूत किया जाएगा
- इस योजना के तहत हर युवा को रोजगार प्रदान करेगा
- हर युवा को एक अच्छा नागरिक बनाना
- सेना में जाने के बाद युवा कौशल उत्पन्न कर सके
- इसके तहत आर्थिक स्थिति मजबूत होने के बाद वह अपनी इच्छा अनुसार कोई भी कार्य कर सकते हैं।
- जॉब से सेवानिवृत्त होने के बाद वाह समाज में अच्छे भावनाओं को प्रसार करेंगे जिससे हमारा समाज भी विकास होगा।
कितने दिनों की जॉब होगी
- इस योजना के तहत हर युवाओं को 4 साल तक नौकरी दी जाएगी।
- 4 साल में 6 महीने की ट्रेनिंग भी शामिल होगी
- इसमें हाई लेवल की ट्रेनिंग सिखाई जाएगी
- 4 साल में कुछ दिनों के लिए छुट्टी भी मिलेगी
- 4 साल तक पूरे होने के बाद सेना को सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा
- लेकिन उसी सेना में से 25% सेना को स्थाई सेना बनाया जाएगा।
- सेवानिवृत्त होने के बाद वह अन्य काम या फिर जॉब कर सकेंगे
- पुलिस विभाग में जाने के लिए आसानी होगी।
अग्निपथ में जाने के लिए आयु क्या होगी?[Agnipath scheme army age limit]
- इस योजना के तहत कम से कम आयु 17.5 साल होगी
- अधिकतम आयु 21 साल की होगी
- सेवानिवृत्त की आयु लगभग 23 से 26 साल के बीच होगी।
- इसके लिए योग्यता 10वीं पास या 12वीं पास होगी।
वेतन कितना मिलेगा
- इसके तहत सेनाओं को अच्छी-खासी रकम दी जाएगी
- पहले वर्ष में सेना को ₹30000 प्रति महीना मिलेगा जबकि 30000 में से अग्निवीर कॉरपस में ₹9000 जमा होंगे यानि सेना के हाथ में केवल ₹21000 प्रति महीने मिलेंगे।
- दूसरे वर्ष में 33000 प्रति महीना मिलेगा जिसमें 9900 रूपया अग्निवीर कॉरपस में जमा होंगे और ₹23100 सेना को मिलेंगे
- तीसरे वर्ष ₹36000 प्रति महीना मिलेंगे जिसमें 10950 रुपया प्रति महीने अग्निवीर कॉरपस में जमा होंगे और ₹ 25580 प्रति महीना मिलेंगे
- चौथे वर्ष ₹40000 प्रति महीना मिलेंगे जिसमें ₹12000 प्रति महीना अग्निवीर कॉरपस में कटेंगे जबकि ₹28000 प्रति महीना सेना को मिलेंगे
- बाद में कटे हुए पैसों को सरकार एक साथ सेना को सेवानिवृत्त होने के बाद देंगे
- जिसकी कुल अग्निवीर कॉरपस जमा राशि 5.02 लाख और सरकारी योगदान 5.02 लाख होगी
- यानि कुल मिलाकर सेवानिवृत्त होने पर 11.71 लाख मिलेंगे।
कुल वेतन | सेना को कितने मिलेंगे | अग्निवीर कॉरपस मै जमा राशि | सरकारी सहायता | |
प्रथम वर्ष | 30000 /-महिना | 21000 /-महिना | 9000 /-महिना | 9000 /-महिना |
द्वितीय वर्ष | 33000 /-महिना | 23100 /-महिना | 9900 /-महिना | 9900 /-महिना |
तृतीय वर्ष | 36000 /-महिना | 25580 /-महिना | 10950 /-महिना | 10950 /-महिना |
चतुर्थ वर्ष | 40000 /-महिना | 28000 /-महिना | 12000 /-महिना | 12000 /-महिना |
Agnipath yojana के लिए चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया जिस तरह से सेना में पहले होता था। उसी तरह से चयन प्रक्रिया होगी चयन प्रक्रिया शारीरिक दक्षता के अनुसार होगा जिसकी शारीरिक दक्षता अच्छी होगी उसे सेना में भर्ती किया जाएगा साथ ही साथ मेडिकल जांच भी किया जाएगा जो मेडिकल जांच में अच्छे होंगे उसे ही सेना में भर्ती किया जाएगा।
हमारे साथ हर दिन ब्रेकिंग न्यूज, बिजनेस न्यूज, जॉब्स न्यूज, जैसी खबर नए अंदाज के साथ पढ़ने के लिए फॉलो करें
ये भी पढ़ें :-
- Agnipath scheme के तहत युवाओ को मिलेगा 4 साल सेना में सेवा करने का मौका 40,000 हर महीने मिलेगी सैलरी
- NESFB recruitment 2022: नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक में 625 पदों के लिए निकली भर्ती,आज ही करें आवेदन
- यूपी के गाँव में बैंकिंग सेवा बहाल करने लिय BC Sakhi के तहत 3534 पदों में निकली भर्ती,