WhatsApp 2022 new update: व्हाट्सएप यूजर के लिए बड़ा अपडेट अब आसानी से कर पाएंगे एंड्रॉयड से आईफोन में मीडिया फाइल ट्रांसफर,जानें पूरी प्रकिया

व्हाट्सएप यूजर के लिए बड़ा अपडेट अब ग्राहक आसानी से कर सकता है ये काम

यदि आप भी एंड्रॉयड व्हाट्सएप यूजर है  लेकिन अब आप व्हाट्सएप आईफोन में शिफ्ट करना चाहते है  यह अपडेट आपके लिए बहुत खास है 

इस अपडेट से ग्राहक अब से अपनी मीडिया फाइल को एंड्रॉयड फोन से आईफोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। 

WhatsApp ने अपने twitter Account में यह जानकारी साझा करते हुए बताया इस अपडेट के बाद से अब ग्राहक को अपनी पसंदीदा डिवाइस में स्विच करने की आजादी होगी।

अब यूजरआसानी से  प्रोफाइल फोटो, ग्रुप चैट,चैट हिस्ट्री, मीडिया फाइल, और सेटिंग को आसानी से आईफोन में ट्रांसफर कर सकता हैं। हालांकि इसमे कॉल हिस्ट्री और डिस्प्ले नाम ट्रांसफर नहीं होगा।

लेकिन फाइल को ट्रांसफर करने के लिए ग्राहकों के पास एंड्रॉयड डिवाइस Android Device OS Lollipop, SDK21 या इसके बाद का वर्जन android 5.0 phones या इसके बाद के वर्जन की जरूरत होगी।

वही आईफोन यूजर के  लिए iOS 15.5 या इसके बाद का वर्जन होना जरूरी होगा। जब ही डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है

यदि आप व्हाट्सएप की अपनी सभी मीडिया फाइल जैसे फोटो,फाइल, ग्रुप चैट,चैट हिस्ट्री और सेटिंग को अपने iPhone में ट्रांसफर करना चाहते है। नीचे दी लिंक पर क्लिक करें