Mortgage Loan

अपनी प्रॉपर्टी/संपत्ति बैंक या किसी वित्तीय संस्था के पास गिरवी रख कर व्यक्ति जो लोन लेते है उसे Mortgage Loan कहते है।

Mortgage Loan के माध्यम से व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी/संपत्ति को बैंक के पास गिरवी रखकर बैंक उसे कुछ राशि लोन पर लेते है जो कुछ महीने से लेकर साल तक के लिए हो सकती है। 

जिसे बाद में व्यक्ति बैंक से लोन ली राशि को बैंक में जमा करके अपनी प्रॉपर्टी/संपत्ति स्वामित्व वापस ले सकता है। 

यदि किसी व्यक्ति को अचानक कुछ कारणों से बैंक से लोन लेने की नोबत आ जाति है तो वह आसानी से मॉर्गिज लोन ले सकता है 

मॉर्गेज लोन को व्यक्ति अपने नाम की जमीन, घर, फ्लैट, जैसी संपत्ति को बैंक या किसी वित्तीय संस्था में गिरवी रख कर आसानी से  लोन ले सकता है।

मॉर्गिज लोन को लेने के लिए व्यक्ति को ज्यादा पेपर वर्क की जरूरत नहीं होती बस इसे कुछ पेपरवर्क के साथ ही ले सकते है

मॉर्गेज लोन के लिए पात्रता  – व्यक्ति किसी बैंक का डिफॉल्ट रिकार्ड ना हो  – संपत्ति किसी भी तरह से विवादित ना हो।  – प्रॉपर्टी/संपत्ति का मालिकाना हक व्यक्ति के पास हो।

Mortgage Loan के लिए आवेदन कैसे करें मॉर्गेज लोन लेना के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्ति स्वयं सभी जरूरी दस्तावेज के साथ शाखा कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकता है।

इसके बाद शाखा अधिकारी आपकी आवेदन में बताई गई प्रॉपर्टी/संपत्ति का inspection करेगा। फिर प्रॉपर्टी के आधार पर लोन अप्रूव्ड कर देगा 

जिसे बाद में आप अपने अकाउंट नंबर से निकाल सकते है इस प्रकिया में 7-8 दिनों का समय लग सकता है अधिक जानकारी के लिए बैंक अधिकारी से बात कर सकते है

यदि आप हर दिन इसी तरह  ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारी वेबसाईट samaysatta.com पर विजिट करें

www.samaysatta.com