सितंबर में लॉन्च होंगे ये 4 स्मार्ट फोन, फीचर भी होंगे जबरदस्त

यदि आप नया मोबाईल खरीदेने जा रहें है तो थोड़ी रुकिये क्योंकि आपके लिए अच्छी खबर है। 

क्योंकि 1 सितंबर से बड़ी दिग्गज कंपनी सोनी, एप्पल, मोटोरोला, सैमसंग अपना नया फोन लॉन्च करने जा रही है  

जिसमें आपके लिए ये मोबाईल में वे सब फीचर हो सकते है, जो आपको आपकी जरूरत हिसाब से एक दम बढ़िया हो

समय सत्ता न्यूज

सोनी एक्सपीरिया 5IV मोबाईल कंपनी 1 सितंबर को लॉन्च कर रही है। जो Qualcomm's Snapdragon 8+  Gen 1 ISO के साथ आएगा

सोनी एक्सपीरिया 5IV

7 सितंबर को आईफोन अपना 14 सीरीज का मोबाईल लॉन्च करने जा रहा है जिसे एप्पल ने अपने इस इवेंट का नाम फार-आउट रखा हुआ है

आईफोन 14 

8 सितंबर को मोटोरल अपना नए स्मार्ट फोन मोटों एक्स 30 प्रो को लॉन्च करने जा रहा है जिसे हाल ही में कंपनी ने चीन में लॉन्च किया हुआ था

मोटों एक्स 30 प्रो 

16 सितंबर को सैमसंग गैलेक्सी अपना नया समार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A23 5G को लॉन्च करने जा रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी A23 5