Snapchat कंपनी ने अपने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, क्योंकि अब Snapchat App के लिए यूजर्स चुकाना होगा हर साल 3700 रुपये 

Snapchat app को बनाने वाली कंपनी के मुतबिक कंपनी जल्द ही snapchat के लिए subscription plan को लाने वाली है

जिस के बाद से snapchat यूजर को इसके इस्तेमाल के लिए subscription plan को लेना होगा । यूजर इस प्लान को 1 महीने , 6 महीने, और 1 साल के लिए ले सकते है 

snapchat के साथ जो subscription plan कंपनी ने लाया है उसे कंपनी ने snapchat + नाम दिया है। जिसे आसानी से ग्राहक उपयोग कर सकता है  

snapchat बनाने वाली कंपनी का कहना है की Snapchat+ में यूजर्स के लिए बहुत से नए फीचर जोड़े गए है जिसका एक्सेस केवल subscription plan को लेने वाले यूजर्स को ही दिया जाएगा।

ऐप रिसर्चर एलेसेंड्रों पलुजी के ट्वीटर हैंडल से किए गए ट्वीट के अनुसार कंपनी के द्वारा Snapchat+ (स्नैपचैट प्लस) के subscription plan को तीन अलग-अलग स्लैब डिवाइड किया गया है 

यह subscription plan ग्राहक को 1 महीने, 6 महीने और 12 महीने के सल्बे में मिलेगा जो हर यूजर के लिए एक होगा 

जिसमे ग्राहक को 1 महीने के subscription plan के लिए 4.59 यूरो , 6 महीने के प्लान के लिए 24.99 यूरो और 1 साल के प्लान के लिए 45.99 यूरो चूकना पड़ेगा  

इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को subscription plan के प्रोत्साहित करने के लिए 7 दिन यानि 1 सप्ताह का प्लान शुरू में  ग्राहकों को फ्री में देगी। इसके बाद से ग्राहक इस प्लान को लगातार पेमेंट कर उपयोग कर सकता है।