प्राकृतिक खेती में देशी गाय पालने पर मध्य प्रदेश सरकार देगी, 900 रूपये प्रति माह
हर जिले में कम से कम 100 गाँव को खरीब की फसल के साथ ही Natural Farming प्राकृतिक खेती की तरफ ले जाया जायेगा
तहसील स्तर पर 5 पूर्ण कालिक कार्यकर्त्ता Whole Time Worker को नियुक्त किया गया जायेगा
हर ग्राम में किसान मित्र और किसान दीदी को प्रशिक्षित किया जायेगा जो किसानो को इस फार्मिंग में मदद पहुचाएंगे
कृषि किट की 75% राशि सरकार द्वारा किसानो को दी जाएगी
प्राकृतिक खेती के लिए 900 रूपये प्रति माह देगी जो एक वर्ष के लिए 10,800 रूपये होगा
MP सरकार सबसे पहले नर्मदा नदी जो कि मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कही जाती है के दोनों तट पर प्राकृतिक खेती की शुरुवात करने जा रही है