मुर्रा भैस खरीदेने पर मध्यप्रदेश सरकार किसानों को देगी 50% तक की सब्सिडी

Murrah buffalo farming subsidy

मध्यप्रदेश सरकार किसानों की आय को दो गुना करने के लिए किसानों को देगी 50% सब्सिडी पर मुर्रा भैस

Murrah buffalo farming subsidy 2022

वर्तमान मे यह योजना मध्य प्रदेश के तीन जिला रायसेन,विदिशा और सीहोर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई है

इस योजना के तहत सरकार 50 प्रतिशत के अनुदान पर मुर्रा भैस खरीदे कर देगी वही एससी-एसटी वर्ग वाले किसानों को अनुदान राशि/सब्सिडी बढ़ कर 75% हो जाएगी।

मुर्रा भैस अपने दूध उत्पादन की क्षमता के लिए काफी लोकप्रिय भैस में एक मानी जाती है जिसका औसतन प्रतिदिन दूध उत्पादन की क्षमता 12 से 13 लीटर के आसपास रहता है।

इस योजना के तहत किसानों को 2 मुर्रा भैस दी जाएगी जिसमें एक 5 माह प्रेगनेट रहेगी और दूसरी एक माह का बच्चा वाली होगी

किसी पशुपालक किसान के द्वारा यदि भैसों खरीदी जाती है तो उसे यह भैसों को 5 साल तक अपने पास रखना अनिवार्य है

इस योजना के तहत भैस को खिलाने के लिए 6 माह का दाना-चारा भी सरकार के द्वारा दिया जाएगा ताकि उसे शुरुआत में भैस को खिलाने में कोई समस्या न हो