क्या आप जानते हो गाँव में Custom Hiring Center खोल कर मध्य प्रदेश के किसान कमा सकते है हर महीने 20 हजार रुपये तक
आपको बता दे Custom Hiring Center Scheme मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिस के तहत किसान गाँव में खेती किसानी के समान ले कर Custom Hiring Center स्थापित कर सकते है
Custom Hiring Center Scheme के तहत किसान 15-20 लाख तक का खेती किसानी में उपयोग होने वाला समान खरीद सकता है
इस योजना के तहत यदि कोई किसान खेती- किसानी के लिए समान खरीदेता है तो मध्य प्रदेश सरकार उसे समान खरीदेंने पर 40-60 प्रतिशत तक सब्सिडी भी देती है
यह सब्सिडी सभी वर्ग के लिए अलग अलग हो सकती है जैसे एससी, एसटी के लिए 60 % और सामान्य एवं ओबीसी के लिए 40 % तक
सब्सिडी की जानकारी लेने के लिए किसान अपनी नजदीकी कृषि विभाग साख से संपर्क कर सकते है या आधिकारिक वेबसाईट से भी पता कर सकते है
इस योजना के लिए आवेदन हेतु धरोहर राशि बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करनी होती है जो सामान्य वर्ग के लिए 10000/- रूपये एवं एससी,एसटी एवं महिला आवेदको के लिए 5000/-रुपये का बैंक ड्राफ्ट होता है
Custom Hiring Center योजना के तहत किसान ट्रेक्टर, प्लाऊ, रोटावेटर, कल्टीवेटर, फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, ट्रेक्टर चलित थ्रेशर, प्लान्टर ,जैसे खेती किसानी के उपकरण ले सकते है।
यदि कोई किसान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना का फायदा उठना चाहता है तो dbt.mpdage.org की आधिकारिक साइट से आवेदन जमा कर सकता है
आवेदन करने के लिए किसान के पास फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, हाई स्कूल अंकसूची ,जाति प्रमाण पत्र (केवल एससी एसटी के आवेदको के लिए),निवास प्रमाण पत्र, ऋण पुस्तिका, बैंक ड्राफ्ट आदि दस्तावेज होना चाहिए