क्या आप जानते हो कैंपिंग के लिए कौन-कौन से जरूरी समान की जरूरत होती है? जो आपके कैंपिंग के दौरान बहुत आवश्यक होते है यदि आप नहीं जानते तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें  

मजबूत कैंपिंग टेंट

 कैम्पिंग टेंट मुख्य रूप से एक अस्थाई घर या आश्रय होता है जिसका इस्तेमाल कैम्पिंग के दौरान किया जाता  है । है

कैंपिंग स्लीपिंग बैग

स्लीपिंग बैग का इस्तेमाल मुख्य रूप कैंपिंग के दौरान सोने के लिए किया जाता है जिस पर आप आसानी से अपनी नींद को पूरी कर सके।

पानी एवं खाने पीने का जरूरी समान 

कैम्पिंग में जाने से पहले अपने पास जरूरी खाने पीने के सभी समान रख ले। क्योंकि बिना खाने पीने के जरूरी समान के आप कैम्पिंग नहीं कर पाओगे।

कैंपिंग गैस कैन 

कैम्पिंग गैस कैन जिसमे मुख्य रूप बूटेन गैस होती है  जिसका इस्तेमाल आप अपनी कैम्पिंग के दौरान खाना पकाने या पानी को गर्म करने के लिए कर सकते है

कैंपिंग स्टोव 

कैंपिंग स्टोव यह वो उपकरण है जिसका इस्तेमाल आप कैम्पिंग गैस कैन के साथ करके आसानी से खाना बना सकते है 

लाइटर या माचिस

कैंपिंग के लिए आप ऐसी जगह जा रहे है जिसके लिए आप एक दम अनजानहो इस लिए यदि कैंपिंग के दौरान आग जलाना पड़े तो उसके लिए आपके पास लाइटर या माचिस का होना बहुत जरूरी है।

कैंपिंग मैट 

खाना बनाने के लिय वर्तन 

कैंपिंग के लिए आप अपने पास कुछ वर्तन रख ले जो आपको कैम्पिंग के दौरान खाना बनाने में काम आएगे।

चाकू और कुल्हाड़ी 

कैंपिंग के दौरान अपने साथ चाकू या कुल्हाड़ी को जरूर साथ रखे जो आपकी सुरक्षा के साथ आपको कैंपिंग करते समय लकड़ी और सब्जी जैसे कई चीजों को काटने में मदद करेगा।

टॉर्च और लाइट 

कैंपिंग के लिए लाइट की जरूरत तो होगी ही इस लिए कैंपिंग करते समय सपने साथ टॉर्च को अवश्य रखे। जो आपको आपकी सुरक्षा के साथ वह उजाला करने में भी मदद करेगी 

फर्स्ट ऐड बॉक्स

कैंपिंग जाने से पहले अपने पास फर्स्ट ऐड बॉक्स  जरूर देख ले और यह सुनिश्चित कर ले की उस पर रखी कोई दवाई की एक्सपाइरी डेट तो नहीं निकाल गई है।