Monsoon Makeup Tips in Hindi

क्या आप जानते हो मानसून में रेगुलर मेकअप को वॉटरप्रूफ बनाने के ये  5 आसान  तरीका  

बरसात के दिनों में यदि हम रेगुलर मेकअप करते है तो यह थोड़ी सी बारिश में खराब होने की संभावन बढ़ जाती है

इसके लिए लोग चाहते है की वह बारिश में  वाटर प्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें जिस SE मेकअप खराब ना हो 

लेकिन क्या आप जानते हो की  वाटर प्रूफ मेकअप रेगुलर मेकअप से महंगा होता है जिस हर कोई तो अफोर्ट नहीं कर सकता। 

लेकिन एक तरीका है जिससे आप अपने रेगुलर मेकअप को वाटर प्रूफ मेकअप  में परिवर्तित कर सकते हो वो भी बहुत कम कीमत देकर 

आप इन 5 तरीके से अपने घर में ही अपने  रेगुलर मेकअप को वाटर प्रूफ मेकअप में परिवर्तित कर सकते है। 5 तरीके जानने के लिए नीच दी लिंक पर क्लिक करें या आगे पढ़े 

प्राइमर से करें शुरू :- यदि आप अच्छे प्राइमर के साथ मेकअप करना शुरू करते है तो सफलता पूर्वक आपका मेकअप दिन भर चल जाएगा।

मेकअप स्पंज का करें प्रयोग यदि आप चाहते है की सभी प्रोडएक्ट आपके चेहरे में पूरी पकड़ लंबे समय तक बनाए रखे तो आप मेकअप के दौरान ब्रश की जगह मेकअप स्पंज का उपयोग कर सकते है

मेकअप के बाद सीलेंट का करें उपयोग एक अच्छा सीलेंट किसी भी मेकअप को वाटरप्रूफ बनाने का दम रखता है। इसलिय मेकअप में सीलेट का यूज़्ड कर सकते है 

पाउडर के साथ करें मेकअप सेटिंग लॉन्ग लास्टिंग लुक के लिय लूज पाउडर की एक पतली परत लेयर स्क्रीन में लगाई जा सकती है पाउडर को ब्यूटी ब्रश से लगाएं और कुछ देर वैसे ही रहने दे।

सेटिंग स्प्रे के साथ मेकअप फिनिस करें यदि आपका मेकअप फाइनल हो जाए तो इसे फिर स्टेप सेटिंग स्प्रे से फाइनल करें इस से आपका मेकअप लंबे समय तक बना रहेगा

आप अभी  यह पोस्ट पढ़ रहें थे समयसत्ता हिन्दी न्यूज वेबसाईट पर ऐसे ही हर दिन नई पोस्ट के लिए नीचे दी गई लिंक से हमें फॉलो करे।