व्हाट्सएप का यूज़्ड लगभग आज के समय में हर कोई कर रहा है जो अपने instant message app में सबसे बेहतर माना जाता है।
लेकिनअब व्हाट्सएप को लेकर cyber news ने एक रिपोर्ट पता चलता है कि दुनिया भर के लगभग 50 करोड़ से ज्यादा यूजर का मोबाईल नंबर बिक्री के लिए लीक हो गया है
cyber news के अनुसार 50 करोड़ व्हाट्सएप यूजर के मोबाईल नंबर एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम में सेल के लिए उपलब्ध है इस डेटा में लगभग 84 देशों के मोबाईल नंबर है
डेटा उपलब्ध करने वाला अकाउंट का दावा है की इसमें लगभग 3.2 करोड़ अमेरिका यूजर का डाटा है इटली का लगभग 3.5 करोड़, सऊदी का 2.9 करोड़ फ्रांस और तुर्की का लगभग 4 करोड़ डेटा उपलब्ध है
यदि आप भी इस बात को लेकर सदमे में हो की कही आपका मोबाईल नंबर तो इस सेल में नहीं है तो साइबर न्यूज के अनुसार आप अपने मोबाईल या पीसी से चेक कर सकते है
यहाँ आपको सर्च फील्ड में आपको अपना मोबाईल नंबर और मेल आइडी डालना होगा फिर चेक क्लिक कर क्लिक करें
आपको इसके बाद सर्च रिजल्ट से पता चल जाएगा की आपका डाटा लीक हुआ है क्या नहीं इसके बाद आप फिर कोई एक्शन ले सकते है
यह जानकारी साइबर न्यूज (cybernews.com)से ली गई है samaysatta.com पूरी तरह इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता अधिक जानकारी के लिए cybernews.com में आर्टिकल पढ़ सकते है