मारुति सुजुकी ने न्यू ऑल्टो k10 को किया लॉन्च, फीचर देख लोग हुए हैरान, कीमत शुरू मात्र 3.99 लाख रुपये से, जल्दी करें बुक
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को अपनी नई बहुप्रतीक्षित Maruti Suzuki alto k10 हैचबैक कार को लॉन्च कर दिया।
कंपनी ने अपनी इस नई ऑल्टो k10 कार को मार्केट में चार वेरिएन्ट में पेश किया है जिसे अपने गियरबॉक्स और फीचर के विकल्पों के आधार पर अलग-अलग वेरिएन्ट में विभाजित किया हुआ है।
आपको बता दे कि Maruti Suzuki की नई Alto K10 कार फोर्थ जनरेशन की कार है। जिसे कंपनी ने पहली बार साल 2000 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया हुआ था।
Maruti Suzuki alto k10 (मारुति सुजुकी ऑल्टो k10) मे 1.0 लीटर का K- series का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5500 आरपीएम पर 65 bhp की पावर और 3500 आरपीएम पर 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और AGS (औटोमेटिक गियर शिफ्ट) गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक यह इंजन 24.9kmpl तक का फ्यूल इकोनॉमी डिलिवरी करेगा।
Maruti Suzuki alto K10 Price (मारुति सुजुकी ऑल्टो k10 प्राइस) के सबसे बेस वेरिएन्ट कि कीमत की बात करें तो यह ग्राहक को 3.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत ) मिल जाएगी
वही इस कार का टॉप वेरिएन्ट VXI+ ग्राहक को 5 लाख 83 हजार रुपये में मिल जाएगा जो AGS सिस्टम में आधारित रहेगा (एक्स शोरूम कीमत)