यदि आप नई कार लोन में लेने की सोच रहे है तो ध्यान रखे ये 5 बात नहीं तो देना पड़ सकता है ज्यादा ब्याज
कार लोन से लेना आज के समय में सबसे आसान हो गया है। देश की कई प्राइवेट और सरकारी बैंक नई कार खरीदेने पर आसान कागजी कारवाही के कार लोन (car loan) उपलब्ध करा रही है।
लेकिन क्या आप जानते हो कई बार कार लोन में लेते समय हम चीजों को नजरंदाज कर देते है जिसे लेकर हम बाद में पछताते है
आज हम आपको इस पोस्ट में कार लोन में लेते समय किन बातों का ध्यान रखा जाए जिससे हमे ज्यादा ब्याज ना लगे इस बात में चर्चा कारेगे
तो आइए जानते है कार लोन से लेने के पहले कौन-कौन सी बातों का ध्यान में रखना चाहिए। जिससे की आपको नई कार लोन में लेना आसान के साथ फायदामंद भी साबित हो
कार लोन में लेने से पहले इस बात का ध्यान रखे की आप जिस भी बैंक या संस्था से कार लोन लेने की सोच रहे है उन बैंक या संस्था सर्विसेज़ रिकार्ड अच्छा हो।
कार लोन लेने से पहले लोन की अवधि का अच्छे से चुनाव कर लेना चाहिए। यह आप हर महीने कार की ईएमआई (Car Loan Emi) चुकती के हिसाब से चयन करे।
कार लोन लेने से पहले आप खुद से कार लोन की राशि का कैलकुलेशन कर सकते है इसमे आपको कार लोन में लेने वाली राशि का का सही अंदाज हो जाता है
यदि आप नई कार लोन से खरीद रहें है तो आपको कार या कार लोन में मिलने वाली स्कीम और ऑफर पर भी ध्यान देना चाहिए।
यदि आप से कार लोन के लिए कोई एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंट की मांग करता है आप उसे मना कर सकते है जो डॉक्यूमेंट जरूरी वही दे