किसान विकास पत्र योजना क्या है? आइए जानते है इसके बारे  में 

यह योजना एक प्रकार का बचत योजना है जिसमे कोई भी व्यक्ति पैसा  जमा कर सकते है

इस योजना में निवेश किए गए पैसे पर सरकार ब्याज भी देती है ब्याज का रेट 6.9 % होता है

इस योजना का समय 10 वर्ष 4 महीने का होता है समय पूर्ण होने पर निवेशक को दोगुनी राशि दी जाती है

इस योजना मै तीन तरह के अकाउंट खोले जाते है  पहला single होल्डर टाइप  दूसरा जॉइन्ट ए टाइप तीसरा जॉइन्ट ब टाइप

सिंगल होल्डर टाइप मै युवा के अकाउंट खोले जाते है ,जॉइन्ट ए टाइप मै तीन लोग अकाउंट खुलवा सकते है ,जॉइन्ट ब टाइप मै भी तीन लोग अकाउंट खुलवा सकते है लेकिन किसी एक को ही पैसा निकालने का अधिकार रहता है

इसमे निवेश की गई राशि कम से कम 1000 रुपये होने चाहिए ,अधिकतम की कोई भी सीमा नहीं है

आवेदन करने के  लिए  आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड ,निवास प्रमाण पत्र ,आय ,पासपोर्ट साइज़ फोटो

आवेदन कैसे करे आवेदन करने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस मै जाए या indiapostgov.in पर जाए |

सितंबर में लॉन्च होने जा रहे है ये 4 सबसे बेहतरीन मोबाईल जानने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक करे