रेलवे में अप्रेंटिस के  बिना परीक्षा के भरे जा रहे है 5636 पद, 10वीं और ITI पास उम्मीदवार कर सकते है  आवेदन 

24 साल से कम उम्र के योग्य उम्मीदवार 30 जून तक Indian Railway की official वेबसाईट nfr.indianrailways.gov.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

पदों की संख्या का विवरण उम्मीदवार हमारी वेबसाईट samaysatta.com  में रैलवे ऑफिसियल नोटिफिकेशन  पर देख सकते है 

आपको बता दे  रेल्वे ने 5 हजार 636 पदों को अप्रेंटिस के लिए स्वीकर्त किया हुआ है जिस के तहत उम्मीदवारों की अप्रेंटिस कराई जाएगी 

नार्थ फ़्रंटियर रेल्वे(NFR),रेल्वे सेल भर्ती(RRC)के द्वारा कटिहार(KIR)और टीडीएच वर्कशॉप अलीपुरद्वार(APDJ), रंगिया वर्कशॉप के लिए भरे जाएंगे 5636 पद

15 से अधिक और 24 साल से कम उम्र के 10 वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार 30 जून तक ऑनलाइन कर सकते है आवेदन  

भारतीय रेलवे के एनएफआर अप्रेंटिस में निकले पदों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 100 रुपये देने होंगे

यह आवेदन शुल्क उम्मीदवार ऑनलाइन भुगतान विधि के माध्यम से कर सकते है जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI आदि 

एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को इन पदों में आवेदन करने के लिए किसी भी तरह की कोई आदेवन शुल्क नहीं देना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार रैलवे की ऑफिसियल वेबसाईट nfr.indianrailways.gov.in  पर जा कर 30 जून तक आवेदन कर सकते है