रेलवे में अप्रेंटिस के बिना परीक्षा के भरे जा रहे है 5636 पद, 10वीं और ITI पास उम्मीदवार कर सकते है आवेदन
24 साल से कम उम्र के योग्य उम्मीदवार 30 जून तक Indian Railway की official वेबसाईट nfr.indianrailways.gov.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
आपको बता दे रेल्वे ने 5 हजार 636 पदों को अप्रेंटिस के लिए स्वीकर्त किया हुआ है जिस के तहत उम्मीदवारों की अप्रेंटिस कराई जाएगी
नार्थ फ़्रंटियर रेल्वे(NFR),रेल्वे सेल भर्ती(RRC)के द्वारा कटिहार(KIR)और टीडीएच वर्कशॉप अलीपुरद्वार(APDJ), रंगिया वर्कशॉप के लिए भरे जाएंगे 5636 पद
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार रैलवे की ऑफिसियल वेबसाईट nfr.indianrailways.gov.in पर जा कर 30 जून तक आवेदन कर सकते है