मध्य प्रदेश कस्टम हायरिंग केंद्र आवेदन, पात्रता एवं शर्ते , आवश्यक दस्तावेज , प्रकिया, नियम एवं शर्ते
किसानों को कृषि के आवश्यक उपकरण, मशीन एवम् यंत्र उपलब्ध कराने के लिए हर राज्य की सरकार द्धारा कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किए जा रहे है
हर राज्य सरकार इस स्कीम को अपने स्तर पर बढ़ावा दे रही है और साथ ही 10 लाख तक का अनुदान किसानों को दे रही है
कृषको को कृषि फसलो के लिए किराये पर ट्रेक्टर एवं आवश्यक यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कस्टम हायरिंग केंद्र योजना की शुरुवात की गयी है।
योजना में आवेदन ऑन-लाइन तरीके से संचनालय कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल WWW.chc.mpdage.org के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।
आवेदको (सामान्य , अनुसुचित जाति एवं अनुसुचित जन जाति) को 40%अधिकतम रूपये 10 लाख तक का क्रेडिट लिंक्ड बैक एंडेड अनुदान दिया जायेगा।
अनुदान की गणना सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर mechanizationयोजना में प्रत्येक यंत्र हेतु दिए गये प्रावधानुसार अधिकतम सीमा तक की जाएगी
प्रत्येक जिले में कुछ कस्टम हायरिंग केंद्र के लक्ष्यों के साथ कुल लक्ष्यों की संख्या हर बार सरकार द्धारा निश्चित की जाती है
कुल लक्ष्यों की संख्या हर बार सरकार द्धारा निश्चित की जाती है जो सामान्य , अनुसुचित जाति एवं अनुसुचित जन जाति में विभाजित रहती है ।
धरोहर राशि बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करनी होती है जो आवेदको के लिए रूपये 10000/-अथवा रूपये 5000/- का बैंक ड्राफ्ट होता है
· फोटो पहचान पत्र · आधार कार्ड · हाई स्कूल अंकसूची · जाति प्रमाण पत्र · निवास प्रमाण पत्र 12 वी उत्तीर्ण अंकसूची
कस्टम हायरिंग योजनान्तर्गत आवेदन ऑन-लाइन तरीके से संचनालय कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल WWW.chc.mpdage.org के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।
कस्टम हायरिंग केंद्र न्यूनतम रूपये 10 लाख तथा अधिकतम रूपये 25 लाख तक की लागत का स्थापित किया जा सकेगा।
एक इकाई में रखी जाने वाली आवश्यक सामग्री निम्नानुसार होगी जो आगे पेज में दी गयी है :-
अनिवार्य रूप से रखे जाने वाले कृषि यंत्र- 1) एक ट्रेक्टर, 2)एक प्लाऊ, 3) एक रोटावेटर, 4) एक कल्टीवेटर अथवा एक डिस्क हेरो,
5) एक सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल अथवा जीरो टिल सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, 6)एक ट्रेक्टर चलित थ्रेशर अथवा स्ट्रा रीपर , 7) एक रेज्ड बेड प्लान्टर अथवा राइस ट्रांस्प्लान्टर।
इसके अतिरिक्त प्रोजेक्ट की लागत सीमा के अंदर आवेदक कुछ एक्छिक यंत्रो को भी विभाग सूचि में से देखकर क्रय कर सकता है।
इससे जुडी पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे और इसी तरह की और जानकारी पाने के लिए वेबसाइट नियमित रूप से विजिट करे