क्या आप जानते हो की आपकी आइडी कार्ड या आधार कार्ड से कितनी सिम किसी और किसी के मोबाईल में चल रही है?
यदि आप नहीं जानते की आपकी आइडी कार्ड और आधार कार्ड से आपका नाम से कितनी सिम चल रही है तो यह पोस्ट खास आपके लिए हो सकती है।
क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएगे की आपके नाम में कितनी सिम चल रही है इसे कैसे चेक कर सकते है
यह चेक आप अपने मोबाईल या पीसी से घर बैठे कुछ ही मिनटों में कर सकते है वो भी बिना किसी पैसे किसी को दिए
यह जानने के लिए सबसे पहले google पर tafcop.dgtelecom.gov.in लिख कर search करना होगा। जिसके बाद सबसे ऊपर दिया TAF COP Consumer Portal पर क्लिक करना होगा।
आपको नीचे Enter Mobile Number लिखा हुआ मिलेगा। इस बॉक्स में अपना Mobile Enter Number कर Request OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Request OTP करने के बाद आपके दिए गये नंबर पर एक OTP send किया जाएगा। जिसे आप Enter OTP बॉक्स में Enter कर Validate बटन पर क्लिक करना होगा।
Validate बटन पर Enter करने के बाद आपके सामने आपकी आइडी चल रहे सभी नंबर की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी। जिसे आप आसानी से देख सकते है।
यदि आप इस लिस्ट में किसी मोबाईल नंबर से आपरिचित है और आपको लगता है वह नंबर आपका नहीं है तो आप उस नंबर के लिए यही से रिपोर्ट कर सकते है।
रिपोर्ट करने के बाद आपको एक रिपोर्ट नंबर दिया जाएगा जो यह बताएगा की अपने इस अनजान मोबाईल नंबर के लिए रिपोर्ट किए हुए हो