क्या आप जानते हो  माइग्रेन क्या है? यह कितने प्रकार का हो सकता है। और माइग्रेन (Migraine) होने के आम जीवन में क्या-क्या कारण हो सकते है।

यदि आप माइग्रेन के बारें में नहीं जानते तो यह आर्टिकल आपके लिए कुछ खास हो सकता है क्यों की आज हम इस आर्टिकल में आपको माइग्रेन के बारें में सभी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे

इस पोस्ट में आपको बताएगे की माइग्रेन क्या है? माइग्रेन(Migraine) कितने प्रकार का होता है। और माइग्रेन(Migraine) होने के क्या-क्या कारण हो सकते है?

माइग्रेन को अच्छे से समझने के लिए हमे सबसे पहले यह जाने लेना बहुत जरूरी है की सबसे पहले जाने माइग्रेन क्या है?

माइग्रेन जिसे अधकपारी बीमारी भी कहते है यह एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जो व्यक्ति के मस्तिष्क अथवा नर्व सिस्टम को सीधे तौर से प्रभावित करती है 

इस बीमारी से व्यक्ति के सिर में असहनीय दर्द के अलावा, घबराहट,उल्टी, नाक से पानी आना, रोशनी और आवाज में दिक्कत होने लगती है।

एक बार माइग्रेन से पीड़ित होने पर व्यक्ति को यह बीमारी लंबे समय तक परेशान सकती है। माइग्रेन कई प्रकार के होता है

मासिक धर्म माइग्रेन(menstrual migraine) कुछ महिलाओ को मासिक धर्म आने के पहले एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी होने से सिर दर्द की समस्या आ जाती है

ऑक्युलर माइग्रेन(ocular migraine) ऑक्युलर माइग्रेन(ocular migraine) का संबंध नेत्र से है जिसके होने का मुख्य कारण रेटिना या आँख के पीछे स्थित रक्त वाहिका में रक्त की कमी होता है।

वेस्टिबुलर माइग्रेन वेस्टिबुलर माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति को सिर दर्द के साथ चक्कर आने समस्या होती है । जो सिर दर्द शुरू होने के कुछ समय पहले से लगभग 15-60 मिनिट तक चक्कर आने का अनुभव कर सकते है

हेमिप्लेजिक माइग्रेन हेमिप्लेजिक माइग्रेन को फैमिलियल हेमिप्लेजिक माइग्रेन (FHM) के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह माइग्रेन एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्य हो एक साथ हो सकता है।

एब्डोमिनल माइग्रेन एब्डोमिनल माइग्रेन का दर्द मुख्यत सिर में ना होकर पेट में दर्द होता है यह माइग्रेन ज्यादातर 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में ज्यादा देखा जाता है।

एपिसोडिक माइग्रेन एपिसोडिक माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति के सिर में बहुत तेज दर्द होता है  इस माइग्रेन में आमतौर पर सिर का दर्द 0 से 15 दिन तक लगातार बना रहता है।

क्रोनिक माइग्रेन क्रोनिक माइग्रेन एपिसोडिक माइग्रेन का ही एक अपग्रेड रूप है लेकिन एपिसोडिक माइग्रेन की तुलना में क्रोनिक माइग्रेन में अधिक दर्द लंबे समय(15 दिनों से भी अधिक दिनों) तक होता है।

माइग्रेन होने के मुख्य कारण माइग्रेन होने का मुख्य कारण मस्तिष्क की रक्तवाहिका के सूजन या संकुचन और नर्व फाइबर्स की ओर से केमिकल का स्राव करने के से माइग्रेन होने की संभावना हो सकती है।

हमारे साथ ऐसे ही  अच्छी और ज्ञान वर्धक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट समयसत्ता को विज़िट करें

www.samaysatta.com