FPO क्या है? किसान उत्पादक संगठन योजना के लाभ क्या है ? एफपीओ योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता क्या है ?
किसान उत्पादक संगठन आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है ? FPO से जुडी जानकारी पाने के लिए पूरी पोस्ट को जरुर पढ़े
एक ऐसा संगठन है, जिसमे किसानो को विशेषकर छोटे एवं सीमांत किसानो को एक समूह के रूप में जोड़कर समूहीकरण किया जाता है।
जिसे कृषि और सहकारिता विभाग, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम 1956 के विशेष प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत किया जाता है।
खेती की लागत को कम करना, सस्ती और किफायती दरो पर बीज व कीटनाशक उपलब्ध कराना तथा किसानो के उत्पाद को बाजार में उचित मूल्य दिलवाना आदि शामिल है।
किसान उत्पाद संगठन (FPO) की शुरुवात श्री प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 29 फरवरी 2020 में चित्रकूट उत्तर प्रदेश से की गई है।
योजना के अंतर्गत 2019-20 से लेकर 2023-24 तक 10000 नए किसान उत्पादक संगठन बनाये जायेगे जिससे किसानो की आय में सुधार होगा।
– योजना का लाभ सभी किसानो विशेषकर छोटे एवं सीमांत को मिलेगा – किसान समूह के रूप में जोड़ा जायगा जिससे उनकी बाजार में मोल भाव करने की क्षमता में वृद्धि होगी।
– किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े किसानो को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा। – किसान उत्पादक संगठन योजना का सभी लाभ के लिए नीचे दी गयी लिंक में क्लिक करे
– आवेदक किसान होना चाहिए। – समतल क्षेत्र में सदस्यों की संख्या कम से कम 300 तथा पहाड़ी क्षेत्र में 100 होनी चाहिए – FPO के पास स्वयं की खेती योग्य भूमि होनी चाहिए
– मूल निवास प्रमाण पत्र – आधार कार्ड – राशन कार्ड – आय प्रमाण पत्र – जमीन के दस्तावेज – बैंक खता जानकारी – पासपोर्ट साइज़ फोटो – रजिस्टर मोबाइल नंबर
एफपीओ से जुडी अन्य जानकारी small farmers Agri business consortium (SFAC) की ऑफिसियल वेबसाइट sfacindia.com से प्राप्त कर सकते है।
https://samaysatta.com/ में जाये और नीचे दी गयी लिंक में क्लिक कर भी सीधा जुड़ सकते है.