E-Kalyan yojana क्या है? ई कल्याण योजना का फायदा लड़किया कैसे ले सकती है जाने पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गये लिंक कर क्लिक करें 

ई- कल्याण योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है। जिसकी शुरुआत वर्ष 2018 में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई थी 

ई- कल्याण योजना को बनाने के पीछे बिहार सरकार का मुख्य उद्धेश बिहार में महिलाओ के शिक्षा के स्तर को ऊपर लेकर जाना था

इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का मुख्य उद्धेश बिहार में  शिशु लिंग अनुपात के स्तर में भी सुधार करना था। 

ई - कल्याण योजना के तहत ऐसी लड़किओ इस योजना का फायदा ले सकती है जिनके परिवार आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है

और जो  लड़की अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखना चाहती है। इसके लिए बिहार सरकार उन्हे आर्थिक मदद मुहया कराएगी 

मुख्यमंत्री ई कल्याण योजना के तहत आवेदन करने पर लड़कियों को आर्थिक मदद के रूप में सरकार पहली से कॉलेज तक की पढ़ाई फ्री में कराएगी 

ई कल्याण योजना के तहत जन्म लेनी वाली लड़कियों को जन्म के समय 5000 रुपये दिए जाते है जिसे सरकार इसे 3 किस्तों में देती है

जिसमे पहली किस्त 2000 रुपये की, दूसरी किस्त 1000 रुपये और तीसरी किस्त 2000 रुपये की होती है । इसके साथ की पहली कक्षा में प्रवेश के दौरान किताबे और पोशाक फ्री में डि जाती है । 

उसके बाद अलग अलग कक्षा  की लिए अलग अलग राशि दी जाएगी 10 और 12 वी पास करने पर 10000 रुपया की राशि दी जाएगी जबकि ग्रैजवैशन पास करने पर लड़कियों को 25000/50000 की राशि दी जाएगी

यदि आप या आपके कोई परिवार बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ई- कल्याण योजना का फायदा उठना चाहते है तो नीचे दी लिंक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 

हमारे साथ ऐसे ही डेली ज्ञान बर्धक वेब  स्टोरी और पोस्ट  पढ़ने  के लिए हमारी वेबसाईट समय (SAMAYSATTA)सत्ता को विज़िट करें

WWW.SAMAYSATTA.COM