Best Interview tips in Hindi यदि आप पहली बार किसी सरकारी या प्राइवेट जॉब्स के लिए Interview की तैयारी कर रहें है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास हो सकती है
समय का रखें ध्यान Interview के दौरान समय का एक विशेष महत्व होता है यदि आप Interview के बताए गये समय पर आप Interview देन नहीं पहुच पाते है तो आपके इस में सिलेक्शन के चांस ना के बराबर हो सकते है
ड्रेसिंग सेंस का रखें खयाल इंटरव्यू के दौरान interview देने वाले का ड्रेसिंग सेंस भी सिलेक्शन के लिए एक महतपूर्ण भूमिका अदा करता है इसलिए इंटरव्यू के समय ड्रेसिंग का ध्यान रखें
घबराहट को हावी ना होने दे की इंटरव्यू के दौरान पूछे गये सवालों के उत्तर पता नहीं होने पर इंटरव्यू देने वाले कों घबराहट सी होने लगती है इसलिए इंटरव्यू के दौरान घबराहट को हावी ना होने दे
सही जानकारी ही साझा करे इंटरव्यू के दौरान सिर्फ वही जानकारी को interviewer के साथ साझा करे जो सही और सटीक है। गलत और भ्रमिक करने वाली जानकारी को साझा ना करें
आई कॉन्टेक्ट को बनाए रखें हमेशा ही देखा जाता है की इंटरव्यू डेस्क में 4-5 interviewer इंटरव्यू लेने के लिए बैठते है। यदि ऐसा होता है तो इंटरव्यू देने वाले को हमेशा अपना आई कॉन्टेक्ट सब पर बनाए रखें
अति आत्मविश्वास ना रखें इंटरव्यू के दौरान अति आत्मविश्वास (over confidence) ना रखे ऐसा करने से इंटरव्यू देने वाले का इंटरव्यू खरब होने की संभावना बढ़ जाती है
शब्दों का चयन सही रखें इंटरव्यू चाहे किसी भी भाषा में क्यों ना हो लेकिन हमेशा ही भाषा में एक शालीनता का परिचय होना चाहिए।