यदि आप भी कोई सेकंड हैंड कार की तलाश कर रहे है तो यह 5 बातें आपको एक बड़ा नुकसान से बचा सकती है
सेकंड हैंड कार का बाजार आज के समय में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है लेकिन इस में फ्रॉड होने की संभावना भी बहुत है।
इसलिए कार खरीदेते समय फ्रॉड से बचने के लिए कुछ बातों को जरूर ध्यान देना चाहिए । जिस से बाद में होने वाले नुकसान और परेशानी से बचा जा सके
सेकंड हैंड कार खरीदेने से पहले इन 5 बातों को ध्यान में रखे। जिस से बाद में किसी भी तरह की कोई परेशनी न हो
यदि आप सेकंड हैंड कार खरीदेना चाहते है तो सबसे पहले अपने बजट का एक छोटा-मोटा अनुमान लगा ले कि आप कितने बजट की कार खरीदेने में सक्षम हो
कार का चुनाव करना एक मुश्किल पढावों में से एक है इस लिए आप अपनी जरूरत के अनुसार ही कार का चुने इसमे हैकबैक,सेडान,एमपीवी या एसयूवी जैसी कार हो सकती है
सेकंड हैंड कार खरीदेने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज को अच्छे से जांच पड़ताल कर ले जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिके इंश्योरेंस ,टेक्सेशन बुक, इनवॉयस और PUC सर्टिफिकेट आदि।
यदि आप कार किसी दूसरे व्यक्ति या कार बाजार से कार खरीद रहें है आप खुद या किसी कार मेकेनिक्स से कार का अच्छी तरह से निरीक्षण जरूर कराए।
कार खरीदेने से पहले आप खुद या किसी एक्सपर्ट ड्राइवर से कार का टेस्ट ड्राइव जरूर कराए जिस से आपको कार के सस्पेन्शन, इंजेक्टर, और अलाएमेन्ट आदि की जानकारी मिल जाएगी।