मधुमक्खी पालन का बिजनेस कम पैसे में कैसे शुरू करें

यदि आप कम लागत में कोई बिजनेस (business) की तलाश कर रहे है तो आपके लिए मधुमक्खी पालन (Bee farming) उपयुक्त विकल्प में से एक हो सकता है

आप मधुमक्खी पालन बिजनेस (Bee farming business) को गाँव से शुरू करके हर महीने लाखों रुपये कमा सकते है। 

मधुमक्खी पालन का बिजनेस आज के समय में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बिजनेस में से एक है। जिसमें लोग कम लागत लगाकर हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रहे है।  

मधुमक्खी पालन का बिजनेस (beekeeping business ) के विकास लिए केंद्र और कई राज्य सरकारें कई तरह की योजनाए का भी संचालन कर रही है 

इन योजनाओ के तहत मधुमक्खी पालने और शहद प्रसंस्करण इकाई (हनी प्रोसेसिंग यूनिट) स्थापित करने के लिए सरकार से सब्सिडी का भी प्रावधान है 

जिसका लाभ उठा कर व्यक्ति अपना शहद प्रसंस्करण इकाई (हनी प्रोसेसिंग यूनिट) स्थापित कर हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर सकता है।  

मधुमक्खी पालन के बिजनेस को आप 10 बॉक्स से शुरू कर सकते है। जिसमे प्रति बॉक्स लागत ज्यादा से ज्यादा 3500 रुपये तक आएगा। 

जिसमें मधुमक्खी पालन करने वाला   10 बॉक्स में प्रति बॉक्स 40 किलोग्राम शहद निकाल सकता है तो 40 बॉक्स में 400 किलोग्राम शहद हो जाएगा 

यदि 10 बॉक्स में प्रति बॉक्स 40 किलोग्राम शहद निकलता है तो 40 बॉक्स में 400 किलोग्राम शहद होता है। जिसकी बाजार में कीमत अच्छी मिल जाती है। 

जिसका प्रति किलो मार्केट रेट 300 से 450 रुपये प्रति किलोग्राम है। इस तरह मात्र 10 बॉक्स से आप 1 लाख 40 हजार रुपये तक कम सकते है।