सर्दी में ऐसे रखे अपनी त्वचा का ख्याल
यदि आपकी त्वचा सर्दी में रूखापन आ जाता है तो इन उपाय से अपनी त्वचा को रूखापन से बचा सकते हैं
पहला उपाये
यदि आप बहुत गर्म पानी से नहाते है तो ऐसा ना करे। हल्का गुन- गुना पानी से नहाया
दूसरा उपाये
ज्यादा मात्रा में पानी पिये इसलिये सर्दिया में त्वचा को मुलायम रखने के लिए तयशुदा मात्रा में पानी पीना आवश्यक है।
तीसरा उपाये
ज्यादा घिसकर ना नहाए ऐसा करने से त्वचा में रूखापन आ जाता है इसलिए ऐसा ना करें
चोंथा उपाये
मइश्चराइज क्रीम का इस्तेमाल करें ऐसा करने से त्वचा मुलायम होगी और त्वचा में निखार आएगा
पाचवाँ उपाये
मौसमी फल और सब्जियों का खाने में इस्तेमाल करे ऐसे करने से त्वचा में निखार आता है।
छठा उपाये
चेहरे में रात में किसी भी तरह का लेप लगए ऐसे करने से त्वचा मुलायम हो जाती है