सरकार द्वारा Agriculture Drone Subsidy को ड्रोन की कीमत के 100% तक अनुदान दिया जा रहा है
Agriculture Drone खरीदी पर 100% तक की सब्सिडी दे रही है सरकार :- जानिए कितनी है सब्सिडी और इसके फायदे
भारत सरकार द्वारा किसानो की आय को दुगना करने के उद्देश्य से कृषि ड्रोन की खरीदी पर विभिन्न क्षेत्र में अलग अलग अनुदान दिया जाता है
ड्रोन की कीमत के 100% तक अनुदान दिया जा रहा है जिसकी घोषणा सरकार ने अपने वार्षिक बजट वर्ष 2022-23 में की है
सरकार स्प्रे की दक्षता बढ़ाने के लिए और काम को कम समय में करने के लिए कृषि ड्रोन पर Subsidy दे रही है.
कीटनाशक का स्प्रे करना, खाद का स्प्रे करना , खरपतवारनाशी का स्प्रे करना , खेत का नक्शा तैयार करना ,खेत का निरिक्षण करना आदि कार्यो को आसानी से और दक्षता के साथ करता है
कृषि ड्रोन की मदद से बहुत ही कम समय में बहुत बढे क्षेत्रफल को आसानी से और अच्छी दक्षता के साथ छिडकाव कर सकते है
कृषि ड्रोन की मदद से फील्ड का निरिक्षण करना, मेपिंग करना, नक्शा तैयार करना आदि कार्यो को बड़ी आसानी से किया जा सकता है
भारत सरकार द्वारा Agriculture Drone Subsidy विभिन्न क्षेत्र अलग अलग अनुदान के साथ दी जाती है जो निम्नानुसार है:-
पूर्वोत्तर राज्यों के SC/ST , छोटे और सीमांत ,महिला और किसानो को 50% या 5 लाख तक व अन्य किसानो को 40% अधिकतम 4 लाख रूपये तक अनुदान दिया जाता है
कृषि संगठनो,मशीन परिक्षण तथा ICAR के संस्थानों को 100 % तक अनुदान दिया जा रहा है
किसान उत्पादक संगठन (farmer producer organisation) को 75% तक सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है
कस्टम हायरिंग केंद्र के हितग्राहियों को कस्टम हायरिंग योजना के तहत ड्रोन खरीदी पर 40 % या अधिकतम 4 लाख रूपये का अनुदान दिया जायेगा
आवेदन करने से पहले उसके सम्बंधित विभाग से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे और पूरी जानकरी भली भांति समझकर ही आवेदन करे
इस पोस्ट से जुडी पूरी जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट samaysatta.com से प्राप्त करे