vyapam profile password forgot :- आप जानते है कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) में आवेदन करने के लिए आवेदक को Vyapam Profile Panjiyan करना आवश्यक होता है जो कि हर आवेदक को हर फॉर्म के लिए जरुरी होता है. यहाँ पर हम आपको vyapam profile password forgot कैसे करे के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे चरणबद्ध तरीके देने जा रहे है. यदि आप भी vyapam profile password forgot करना चाहते है तो पूरी पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े
vyapam profile password forgot कैसे करते है
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) में Vyapam Profile Panjiyan करना जरूरी होता है जिसका हम एक रजिस्ट्रेशन क्रमांक व पासवर्ड दिया जाता है. यदि कभी हम व्यापम का पासवर्ड भूल जाते है या पासवर्ड save करके नही रख पाते है तो उसे पुनः कैसे प्राप्त कर सकते है कि पुरी जानकारी नीचे चरणबद्ध तरीके से नीचे दी गई है.
ये भी पढ़े:-व्यापम प्रोफाइल पंजीयन कैसे करे :- Vyapam Profile Panjiyan वर्ष 2022 में
vyapam profile password forgot की प्रक्रिया इस प्रकार है :-
कृपया ध्यान से पढ़ कर ही इस उपयोग में लाये :-
Step 1:- vyapam profile password forgot करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की ऑफिसियल वेबसाइट को गूगल में सर्च करना होगा. इसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ है. गूगल में इसे सर्च करने के बाद खुली हुई वेबसाइट के पेज में आपको माध्यम का चयन करना है जो कि हिंदी अथवा इंग्लिश दिया होता है
माध्यम के चयन के बाद:- 1) यदि आप हिंदी माध्यम का चयन करते है तो खुलने वाले अगले पेज, जो कि व्यापम का होम पेज है, में ऊपर की तरफ आठ विकल्प दिए है जिसमे आपको आवेदन पत्र वाले विकल्प का चयन करना है
2) यदि आप english माध्यम का चयन करते है तो खुलने वाले next page, जो कि व्यापम का Home Page है, में ऊपर की तरफ आठ विकल्प दिए है जिसमे आपको online form वाले विकल्प का चयन करना है
Step 2:- आवेदन पत्र अथवा online form के चयन के बाद अगले पेज में आपको तीन विकल्प दिखाई दे रहे होंगे जो कि उपलब्ध सेवा, उम्मीदवार प्रोफाइलिंग और विकलांग पंजीयन है जिसमे से आपको उम्मीदवार प्रोफाइलिंग का चयन करना है
Step 3 :-vyapam profile password forgot के अगले step में उम्मीदवार प्रोफाइलिंग का चयन करने के बाद खुले हुए पेज में आपको बहुत विकल्प दिखाई दे रहे होंगे जिसमे से आपको forgot profile password का चयन करना है
Step 4:- forgot profile password का चयन करने के बादआपको खुलने वाले पेज मे व्यापम प्रोफाइल पंजीयन क्रमांक भर कर नीचे दिए गए कॉलम में रजिस्टर मोबाइल नम्बर भर कर submit वाले विकल्प का चयन करना है Submit करनेके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी पर नया पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा
Vyapam profile password forgot की इस पूरी प्रक्रिया में सभी विकल्पों का चयन सावधानी पूर्वक पढ़कर ही करे और असुविधा होने पर व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर इसकी गाइड लाइन को ध्यान से पढ़े
आपको बता दे कि व्यापम के सभी एग्जाम के सभी अपडेट इसकी वेबसाइट पर जारी करता है जिन्हें हम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते है मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) कि ऑफिसियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in है.
ये भी पढ़े:- Custom Hiring Center Scheme 2021-22 :- आवेदन, पात्रता एवं शर्ते , अनुदान / profit, आवश्यक/ useful दस्तावेज