Homeदेशमध्य प्रदेशव्यापम प्रोफाइल पंजीयन कैसे करे :- Vyapam Profile Panjiyan वर्ष 2022 में

व्यापम प्रोफाइल पंजीयन कैसे करे :- Vyapam Profile Panjiyan वर्ष 2022 में

Vyapam Profile Panjiyan :- आप जानते है कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) में आवेदन करने के लिए आवेदक को प्रोफाइल पंजीयन करना आवश्यक होता है जो कि हर आवेदक को हर फॉर्म के लिए जरुरी होता है. यहाँ पर आपको पंजीयन कैसे करते है और इससे सम्बंधित क्या क्या आवश्यक दस्तावेज लगते है. आदि की विस्तृत जानकारी नीचे चरणबद्ध तरीके से दी गयी है. यदि आप भी Profile Panjiyan करना चाहते है तो पूरी पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

ये भी पढ़े :-व्यापम ने जारी किया New Vyapam Exam Calendar 2022 , जानिए क्या है खास और बम्पर भर्तिया

Vyapam Profile Panjiyan की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) में Vyapam Profile Panjiyan के लिए आपको पूरी प्रक्रिया को चरणबद्धतरीके से समझना होगा जिसके लिए आप निचे दी गयी इसकी पूरी प्रक्रिया को पहले ध्यान से पढ़े

ये भी पढ़े :MP VYAPAM ने बढ़ा दी इन EXAM की DATE,जानिए कब होगी 2022 में ये परीक्षा

व्यापम प्रोफाइल पंजीयन की प्रक्रिया इस प्रकार है :-

कृपया ध्यान से पढ़े

Step 1:- पंजीयन के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की ऑफिसियल वेबसाइट को गूगल में सर्च करना है इसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ है गूगल में इसे सर्च करने के बाद खुली हुई वेबसाइट के पेज में आपको माध्यम का चयन करना है जो कि हिंदी अथवा इंग्लिश दिया होता है

माध्यम के चयन के बाद:- 1) यदि आप हिंदी माध्यम का चयन करते है तो खुलने वाले अगले पेज, जो कि व्यापम का होम पेज है, में ऊपर की तरफ आठ विकल्प दिए है जिसमे आपको आवेदन पत्र वाले विकल्प का चयन करना है

2) यदि आप english माध्यम का चयन करते है तो खुलने वाले next page, जो कि व्यापम का Home Page है, में ऊपर की तरफ आठ विकल्प दिए है जिसमे आपको online form वाले विकल्प का चयन करना है

Step 2 :-  आवेदन पत्र अथवा online form के चयन के बाद अगले पेज में आपको तीन विकल्प दिखाई दे रहे होंगे जो कि उपलब्ध सेवा, उम्मीदवार प्रोफाइलिंग और विकलांग पंजीयन है जिसमे से आपको उम्मीदवार प्रोफाइलिंग का चयन करना है

Vyapam Profile Panjiyan

Step 3 :- पंजीयन के अगले step में उम्मीदवार प्रोफाइलिंग का चयन करने के बाद खुले हुए पेज में आपको बहुत विकल्प दिखाई दे रहे होंगे जिसमे से आपको प्रोफाइल पंजीयन फॉर्म का चयन करना है

Step 4 :- प्रोफाइल पंजीयन फॉर्म का चयन के बाद अगले पेज में आपसे, क्या आपके पास पूर्व में पंजीकृत प्रोफाइल आईडी है, पूछा जायेगा यदि आपके पास पंजीकृत प्रोफाइल आईडी नहीं है तो दिए गये विकल्प में नहीं का आपको चयन करना है जिसके आगे आपसे आपका मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी पूछा जायेगा

Vyapam Profile Panjiyan

मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी दोनों को भरने के बाद आपको OTP प्राप्त करे विकल्प का चयन करना है जिसके बाद दिए गये मोबाइल नंबर पर जो OTP प्राप्त होगा आपको उसे दिए गये विकल्प में भरने के बाद OTP सत्यापन करे के विकल्प का चयन करना है

ये भी पढ़े :-Madhya Pradesh Public Service Commission :- MPPSC द्वारा 2022 में कब होगी राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा

OTP सत्यापन के बाद आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी दोनों में व्यापम प्रोफाइल पंजीयन क्रमांक और पासवर्ड प्राप्त होगा

Step 5:-  इसके बाद पुनः Step 2 में बताये गये विकल्प के अनुसार आपको उम्मीदवार प्रोफाइलिंग का चयन करना है फिर प्रोफाइल पंजीयन फॉर्म का चयन के बाद अगले पेज में आपसे, क्या आपके पास पूर्व में पंजीकृत प्रोफाइल आईडी है, पूछा जायेगा जिसमे दिए गये विकल्प में हा का आपको चयन करना है

इसके बाद आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी दोनों में जो व्यापम प्रोफाइल पंजीयन क्रमांक और पासवर्ड प्राप्त हुआ है उसे दिए गये विकल्पों में भरने के बाद लॉगिन के विकल्प का चयन करना है

Step 6:- पंजीयन के लिए आगे बढ़ते हुए लॉगिन के विकल्प का चयन करने के बाद अगले पेज में आपको ई केवायसी (eKYC) करना पड़ेगा जिसके लिए आपको आधार कार्ड वाले विकल्प में हा का चयन करना है और फिर eKYC OTP द्वारा सत्यापन वाले विकल्प का चयन करके आगे बढ़ाये वाले विकल्प का चयन करना है

फिर आगे अगले पेज में आपको आधार कार्ड नंबर दिए गये विकल्प में भरना है और फिर Generate eKYC OTP का चयन करना है जिसके बाद आपको आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर में एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको दिए गये विकल्प में भरके आगे बढ़ना है जिसके बाद आपका पंजीयन form खुल जायेगा

Step 7:- Vyapam Profile Panjiyan के लिए आगे बढ़ते हुए खुले हुए पंजीकरण form में आपको आपकी कुछ आधारभूत और आवश्यक जानकारी को  ध्यान पूर्वक भरना होगा सभी विकल्पों को ध्यान से और अपनी व्यक्तिगत स्थिति जैसे जाति, उम्र , नाम पता आदि के अनुसार भरकर आगे बढ़ने के बाद पंजीकृत करे के विकल्प को चयन कर आगे बढे

ये भी पढ़े :-देशी गाय पालने पर मध्य प्रदेश सरकार देगी, 900 रूपये प्रति माह

Step 8:- Vyapam Profile Panjiyan के लिए आगे बढ़ते हुए इसके बाद अगले पेज में दिखाए गये विकल्प में choose file का चयन करे और जो आपने व्यापम का फॉर्मेट आपने सिस्टम में सेव किया है उसे चयन करके निचे दिए गये विकल्प में View Image का चयन करे

Vyapam Profile Panjiyan के लिए आगे बढ़ते हुए निचे दिए गये विकल्पों में अच्छे से जाँच ले कि फोटो , signature और हस्त लिखित टेक्स्ट तीनो सही एवं निश्चित रूप से बॉक्स के अंदर है या नही

फोटो , signature और हस्त लिखित टेक्स्ट तीनो का सही रूप से दिखाई देने पर और चेक बॉक्स को चयन कर आगे बढ़ना है इसके बाद जन्म तिथि हेतु 8 वी /10वी/ 12वी कि अंकसूची में से किसी एक को चयन कर निर्धारित फॉर्मेट में निर्धारित जगह में लगा देना है

और प्रोफाइल पंजीयन के लिए आगे बढ़ते हुए इसी तरह जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि को उनके निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार बनाकर निर्धारित जगह में लगा देना है इसके बाद Submit Detail के विकल्प का चयन करना है

आगे बढ़ते हुए इस प्रकार आपकी प्रोफाइल बन चुकी है जिसका आप प्रिंट लेकर इसे सुरक्षित करके रख ले

प्रोफाइल पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

इसके लिए आवश्यक दस्तावेज को पहले तैयार रखे. फिर प्रोफाइल पंजीयन की प्रक्रिया को चरणबद्चाध तरीके से चालू करे. आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट नीचे दी गयी है जो कि निम्न है :-

  • Mobile Number
  • ई मेल आईडी
  • आधार कार्ड नंबर
  • 8 वी /10वी/ 12वी कि अंकसूची
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आवेदक के पास हो तो )
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि आवेदक के पास हो तो )
  • फोटो , signature और हस्त लिखित टेक्स्ट तीनो के लिए एक फॉर्मेट (जो आगे चलकर प्रोफाइल पंजीयन में लगता है)

Vyapam प्रोफाइल पंजीयन की  इस पूरी प्रक्रिया में सभी विकल्पों का चयन सावधानी पूर्वक करे और असुविधा होने पर व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर इसकी गाइड लाइन को पढ़े

आपको बता दे कि व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in  है.

संबंधित आलेख

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: