Homeदेशमध्य प्रदेशkatni News: कटनी जिले से राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ बर्बरता का...

katni News: कटनी जिले से राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ बर्बरता का वीडियो आया सामने, वन अधिकारी एक्शन में

इन दिनों सोशल मीडिया का जमना है यह कब कौन सी चीज वायरल हो गए इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा भी वायरल हो जाता है जिसे से लोगों कि बर्बरता सामने आ जाती है 

कटनी, समयसत्ता || मध्यप्रदेश के कटनी जिले से राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ बर्बरता का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि यह वीडियो कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र का है जहां पादरी समाज का एक युवक राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ रील बना रहा है युवक के साथ वीडियो में एक युवती भी नजर आ रही है वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक मोर के पंखों को बर्बरता के साथ नोच रहा है वीडियो बना रहा युवक का नाम अतुल बताया जा रहा है जिसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में यह वीडियो शेयर किया है वीडियो के वायरल होते ही हर कोई युवक कि आलोचना कर रहा है इसके बाद वन अधिकारी भी एक्शन में आए हुए है 

इस पूरे मामले में वन मण्डल अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि युवक का मोर के साथ बनाए वीडियो भी बर्बरता को देखते हुए वीडियो को संज्ञान लिया गया है। युवक कि पहचान उसकी बाइक के नंबर ने आधार पर कर ली गई है जो कि रीठी क्षेत्र का है आरोपी को गिरफ्तार करने जब टीम पहुची उस व्यक्त युवक घर पर नहीं था इसलिए उसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की मदद ली जा रही है। 

ये भी पढ़ें :- 

 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: