Homeजॉब्सUPSESSB Vacancy 2022: UPSESSB में TGT के 3539 पदों के लिए निकाली...

UPSESSB Vacancy 2022: UPSESSB में TGT के 3539 पदों के लिए निकाली गई वैकन्सी, जल्दी करें आवेदन

Uttar Pradesh UPSESSB के graduate लेवल पर TGT (trained graduate teacher ) के लिए निकाली गई vacancy उम्मीदवार 09 जुलाई 2022 तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

UPSESSB Vacancy 2022; उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड (UPSESSB) प्रयागराज के द्वारा 3539 पदों के लिए TGT (trained graduate teacher) वैकेंसी निकाली गई है। यह पद स्नातक शिक्षक के लिए निकाला गया है। इसमें रिक्त पदों की संख्या पूरे राज्य में बांटा गया है। इस के रिक्त पदों का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए निकाला गया है। 

UPSESSB Vacancy 2022 के लिए अन्य राज्य के विद्यार्थी भी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार का आरक्षण नहीं मिलेगा। इसमें बालक एवं बालिका के लिए शिक्षकों को बांट दिया गया है लड़के अभ्यर्थियों की कुल वैकेंसी 3213 है जबकि लड़कियों की कुल वैकेंसी 326 है जो कि लड़कों के मुकाबले लड़कियों की वैकेंसी बहुत ही कम है। लेकिन खास बात यह है कि लड़कियों लड़के वाले में भी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन लड़के लड़कियों वाले में अप्लाई नहीं कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें :- NESFB recruitment 2022: नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक में 625 पदों के लिए निकली भर्ती,आज ही करें आवेदन

UPSESSB Vacancy 2022:- Important dates 

Apply start date 09.06.2022
apply last date 09.07.2022
total vacancy 3539
eligibility Bachelor degree with B.ED
apply link www.upsessb.org
Exam mode offline mode
exam center under U.P
Admit card date not fixed

TGT के लिए योग्यता क्या है? 

  •  स्नातक पास होना चाहिए।
  • स्नातक के साथ B.ED की डिग्री भी होनी चाहिए
  • आवेदन कर्ता की आयु कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए
  • 1 जुलाई 2022 तक 21 वर्ष हो जाना चाहिए।
  • अधिकतम आयु 60 वर्ष होना चाहिए।

TGT के लिए जरूरी documents

  • आवेदन कर्ता के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • Email ID होना चाहिए
  • ग्रेजुएशन की original डिग्री होनी चाहिए
  • B.ED की ओरिजिनल डिग्री होनी चाहिए
  • आधार कार्ड होना चाहिए
  • हाई स्कूल या समकक्ष कक्षा का प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • नवीनतम फोटो होना चाहिए
  • ऑनलाइन करते समय signature सही सही होना चाहिए।

आरक्षण किनको कितना मिलेगा

  • आरक्षण केवल यूपी वासियों को मिलेगा
  • अन्य राज्य वाले छात्रों को कोई भी छूट नहीं मिलेगा
  • इसमें अन्य राज्य भी अप्लाई कर सकते हैं
  • ईडब्ल्यूएस वर्ग को 10% आरक्षण दिया जाएगा
  • भूतपूर्व सैनिक को 5% आरक्षण दिया जाएगा
  • विकलांगता को 4% आरक्षण दिया जाएगा

आवेदन शुल्क कितना लगेगा 

general 750
OBC 750
EWS 450
SC 450
ST 450

आवेदन शुल्क अलग-अलग कोटि के लिए अलग-अलग रखा गया है ऊपर दी गई चार्ट में देखें आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम के द्वारा डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :- यूपी के गाँव में बैंकिंग सेवा बहाल करने लिय BC Sakhi के तहत 3534 पदों में निकली भर्ती,

वेतन कितना मिलेगा

  • शिक्षक व शिक्षिका के लिए ₹44900 से 144400 तक मिलेगा 
  • यह सातवें वेतन तक लागू होगा 
  • ग्रेड पे 4600 होगा 

परीक्षा केंद्र कहां दी जाएगी

  • परीक्षा केंद्र up के अंदर ही बनाया जाएगा
  • सभी जनपद के मुख्यालय पर परीक्षा होगी
  • परीक्षा केंद्र के सूचना आधिकारिक वेबसाईट www.upsessb.org पर मिल जाएगी

UPSESSB Vacancy 2022 के लिए चयन प्रक्रिया 

  • सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी
  • ऑफलाइन माध्यम में होगा जिसमें OMR sheet दिया जाएगा
  • प्रश्न पत्रों की संख्या 125 होगी जिसमें सभी प्रश्न 4 अंको का होगा
  • उत्तर गलत होने पर कोई भी marks नहीं कटेंगे
  • समय 2 घंटे दिया जाएगा
  • परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान जाने की अनुमति नहीं है
  • कुल 500 अंकों की परीक्षा होगी
  • जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे
  • जिस subject के प्रश्न पूछे जाएंगे वह उसी भाषा में उपलब्ध रहेगा
  • परीक्षा होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी
  • मेरिट लिस्ट के आधार पर विद्यार्थी को  select किया जायेगा।

UPSESSB Vacancy 2022 के लिए apply कैसे करे ?

UPSESSB Vacancy 2022 के लिए आवेदन करने के लिए मुख्यत उम्मीदवार को  तीन चरणों में परीक्षा फॉर्म को FILL करना होगा जो हमने नीचे बताए है इन स्टेप को FLOW कर उम्मीदवार अपना आवेदन जमा कर सकता है 

पहला चरण 

  • अप्लाइ करने के लिए सबसे पहले चयन बोर्ड की वेबसाईट www.upsessb.org पर जाना पड़ेगा 
  • इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा 
  • उसके बाद registration पर क्लिक करे 
  • क्लिक करने के बाद कुछ निर्देश आएंगे जिसे आपको accept करना है 
  • उसके बाद registration form आएगा 
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए सूचनाओं को अच्छी तरह से पढ़ कर उसे भरे 
  • फॉर्म fill करने के बाद preview पर क्लिक करके अच्छे से देख लें
  •  उसके बाद सबमिट option पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप का registration successful हो जाएगा
  • उसके बाद दूसरे पृष्ठ पर registration acknowledgement स्लिप आएगा
  • जिसमें 16 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर होगा
  •   रजिस्ट्रेशन स्लिप पर क्लिक करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं

दूसरा चरण (पैसा जमा करना )

  • दूसरे चरण में payment जमा करना होगा
  • Click here to proceed for payment पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं
  • Payment करने के बाद पेमेंट एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट प्राप्त होगा
  • जिसमें शुल्क जमा तथा transaction id अंकित होगा
  • ट्रांजैक्शन आईडी का प्रयोग करके फॉर्म का तीसरा भाग भर सकेंगे

तीसरा चरण

  • तीसरे step में पृष्ठ पर प्रदर्शित पंजीकरण संख्या शुल्क भुगतान का विवरण और जन्मतिथि भरना होगा।
  • उसके बाद सबमिट करें सबमिट करने के बाद recruitment फॉर्म आ जाएगा।
  • उसके बाद पूछें गए सूचनाओं को ध्यान पूर्वक पढ़े और भरे ।
  • फोटो upload करते समय आवेदन कर्ता रंगीन फोटो का ही प्रयोग करें
  • फोटो jpg फॉर्मेट में होना चाहिए
  • फोटो का आकार 35mm होना चाहिए
  • फोटो में चेहरा साफ साफ दिखना चाहिए
  • हस्ताक्षर साफ साफ होना चाहिए
  • हस्ताक्षर की साइज 5kb  से 30kb के बीच  होना चाहिए
  • इस तरह पूरी प्रक्रिया होने के बाद एक बार अच्छी तरह से देखें
  • उसके बाद फॉर्म submit पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपका फॉर्म successful भरा जाएगा |

ये भी पढ़ें :- 

  1. MPPSC admit card 2021:- मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया एडमिट कार्ड यहां से जानें कहाँ मिला सेंटर
  2. यूपी के गाँव में बैंकिंग सेवा बहाल करने लिय BC Sakhi के तहत 3534 पदों में निकली भर्ती,
  3. Indian Railway jobs: रेलवे में बिना परीक्षा के भरे जाएंगे 5636 पद, 10वीं और ITI पास जल्दी करें आवेदन

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: