UP BC Sakhi yojana उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 22 मई 2020 को शुरू की गई थी BC Sakhi yojana खासकर गांव के बेरोजगार महिलाओं के लिए शुरू की गई थी इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है और उन्हें रोजगार प्रदान करना है ताकि बढ़ती बेरोजगारी को कम किया जा सके और अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सके।
UP BC Sakhi yojana क्या है ?
UP BC Sakhi yojana योजना के द्वारा महिलाओं को परीक्षा पास करके चयनित होना पड़ेगा । चयनित महिलाओं को गांव में सरकार के अनुरूप कार्य करना पड़ेगा। इसके तहत महिलाएं एकजुट होकर पैसा जमा करेगी । यह एक बैंक की तरह कार्य करेगा ताकि महिलाओं को बैंक का चक्कर न काटना पड़े। इसके तहत चुनी हुई महिला गांव के महिलाओं के द्वारा पैसे को जमा करेगी जमा किए हुए पैसों से जरूरतमंद महिलाओं को वही पैसा दिया जाएगा ताकि महिलाओं को बैंक जाना न पड़े।
ये भी पढ़ें :- FPO :- एफपीओ क्या है ? यहाँ से जानें किसान कैसे ले 2022 में इसका फ़ायदा
BC Sakhi के तहत कितने पदों में होगी भर्ती है?
UP BC Sakhi yojana के तहत बहुत ही अच्छे खासे पद पर भर्ती निकाली गई है यूपी सरकार ने इसके लिए 3534 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
सुविधाएं क्या क्या है?
- इसके तहत महिलाओं को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना है।
- इसमें हर तरह के आर्थिक लोन पहुंचाएगी।
- इसमें नए खातों को जोड़ने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
- इसके तहत जमा एवं निकासी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
योग्यता क्या है?
- इसके लिए महिलाओं को 10 वीं पास होना जरूरी है।
- कम से कम 18 वर्ष की हो।
- अधिकतम उम्र 50 वर्ष होना चाहिए।
- जिस ग्राम पंचायत के महिला होगी वह वहीं से आवेदन कर सकती है।
- जो महिला बैंकिंग क्षेत्र के बारे में जानती हो।
- मोबाइल चलाना और टेक्नोलॉजी के बारे में जानती हो
कितनी सैलरी मिलेगी?
यूपी सरकार के द्वारा चुनी हुई महिला के लिए शुरुआत में ₹75000 खर्च होंगे ताकि जितने भी इलेक्ट्रॉनिक सामान है उपलब्ध हो सके।
- जरूरत के अनुसार सरकार गांव में इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध कराएंगे।
- इसके तहत महिलाओं को 4 महीने तक ₹4000 प्रतिमाह मिलेंगे।
- इसके अलावा कमीशन भी मिलेगा।
- धीरे-धीरे कमीशन के द्वारा ही महिलाओं को आय के रूप में मिलेगा।
ऑनलाइन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- 10वीं मार्कशीट होना चाहिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
यह सभी दस्तावेज महिलाओं के पास होना जरूरी है।
BC Sakhi के लिए आवेदन कैसे करें?
BC SAKHI बनाने के लिए आवेदन आप अपने मोबाईल के माध्यम से कर सकते है BC SAKHI बनाने के लिए यह हमारे बताए गये यह स्टेप को फॉलो करे:-
- सबसे पहले play store में जाएं
- प्ले स्टोर में जाने के बाद यूपी सखी एप सर्च करें
- यूपी सखी एप 7mb का होगा उसे इंस्टॉल करें
- इंस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करें
- ओपन करने के बाद मोबाइल नंबर भरें
- मोबाइल नंबर भरने के बाद उस नंबर पर ओटीपी जाएगी
- ओटीपी भरकर Submit करें
- इसके बाद कुछ information आएगी
- जिसमें आपको allow कर देना है
- फर्स्ट step में आपको बेसिक प्रोफाइल भरना है
- इसमें सबसे पहले फोटो खींचकर अपलोड करें
- इसी तरह से जो जो आपको पूछेंगे उसे fill करते जाना है
- सभी को fill करने के बाद सबमिट कर दें।
- और उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन successful हो जाएगा।
ये भी पढ़ें :-
- Indian Railway jobs: रेलवे में बिना परीक्षा के भरे जाएंगे 5636 पद, 10वीं और ITI पास जल्दी करें आवेदन
- Dairy Farming: कम बजट में गाँव में कैसे शुरू करें यह बिजनेस,1 साल में हो जाओगे माला-माल
- Murrah buffalo farming subsidy : मुर्रा भैस खरीदेने पर मध्यप्रदेश सरकार किसानों को देगी 50% तक की सब्सिडी