Homeबिजनेसtrend business news :- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीमा टैक्स और...

trend business news :- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीमा टैक्स और बैंकिंग से जुड़े ये 10 नियम- आम आदमी को पड़ेगा क्या असर जानें

Trend business news :- 1 अप्रैल से वित्त वर्ष 2022-2023 की शुरुआत कई बड़े बदलाव के साथ शुरू होने जा रहा है। बीमा,टैक्स, बैंकिंग,पीएफ खाते से लेकर जीएसटी तक के ये 10 नियम में हो रहें है  तो वही क्रिप्टोकरेंसी मे निवेश करने वालों पर टैक्स की मार भी पड़ेगी । नए वित्त वर्ष 2022-2023 मे महंगाई के मोर्चे पर भी लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है इन सब बदलाव का असर सीधे तौर पर आम आदमी के जेब मे पड़  सकता है।

1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीमा टैक्स और बैंकिंग से जुड़े ये 10 नियम  [These 10 rules related to insurance, tax and banking will change from April 1] [trend business news]

बैंकिंग के बदले ये नियम

trend business news :- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीमा टैक्स और बैंकिंग से जुड़े ये 10 नियम

एक्सिस बैंक ने बचत खाते में 1 अप्रैल से मिनीमम बैलेंस रखने की राशि को बढ़ाकर 12 हजार रुपये किया है वही PNB में 10 लाख से ज्यादा के चेक के लिए वैरिफिकेशन अनिवार्य होगा ।

 

जरूरी दवाइयाँ हो सकती है महंगी

trend business news :- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीमा टैक्स और बैंकिंग से जुड़े ये 10 नियम

ड्रग्स प्राइसिंग authority अथॉरिटी ने 800 से ज्यादा जरूरी दवाओ की कीमतों में 10.7% बढ़ोतरी की अनुमति दी है जिसमे बुखार , हार्ट, ब्लड प्रेशर व त्वचा रोगों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओ के दाम बढ़ेंगे ।

वाहन बीमा भी होगा महँगा

trend business news :- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीमा टैक्स और बैंकिंग से जुड़े ये 10 नियम

कार ओर मोटर गाड़ी के लिए थर्ड पार्टी मोटर इन्श्योरेन्स 5% तक महंगा हो जाएगा वही EV के इन्श्योरेन्स प्रीमियम पर वित्त वर्ष पर आम लोगों को 15% तक की छूट मिल सकती है

पीएफ खाते पर भी लगेगा टैक्स

trend business news :- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीमा टैक्स और बैंकिंग से जुड़े ये 10 नियम

वर्तमान में मौ जूदा पी एफ अकाउंट को दो भागों में बटने की तैयारी हो रही है epf खाते में 2.5 लाख रुपये तक का योगदान टैक्स फ्री होगा । लेकिन इस से ज्यादा यदि होता है तो ब्याज से होने वाली आय पर टैक्स लगेगा।

क्रिप्टो की आय पर लगेगा टैक्स

क्रिप्टो की आय पर लगेगा टैक्स

वर्चुअल डिजिटल एसेट यानि क्रिप्टो  से हुई कमाई पर अब लोगों को 30% तक टैक्स देना होगा  इसके साथ ही ऊपर से सरचार्ज और सेंस का चार्ज भी देना होगा और अब हर एक क्रिप्टो ट्रैन्सैक्शन पर 1 प्रतिशत तक का टीडीएस भी काटा जाएगा।

घर खरीदारों को लगेगा झटका

trend business news :- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीमा टैक्स और बैंकिंग से जुड़े ये 10 नियम

सरकार पहली बार घर खरीदने वालों को धारा 80EEA के तहत टैक्स पर मिल रही छूट को बंद करने जा रही है इसके तहत 45 लाख रुपये तक के घर खरीदने पर होम लोन पर अतिरिक्त 1.50  लाख की टैक्स पर छूट नहीं मिलेगी।

जीएसटी का सरल नियम

trend business news :- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीमा टैक्स और बैंकिंग से जुड़े ये 10 नियम

सीबीआईसी ने जीएसटी के तहत ई चालान जारी करने के लिए टर्न ओवर की सीमा को 50 करोड़ रुपये से घटा  कर 20 करोड़ रुपये कर दिया है

बुजुर्गों को भी लगेगा झटका

trend business news :- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीमा टैक्स और बैंकिंग से जुड़े ये 10 नियम

कोविड-19 को देखते हुए प्रमुख बैंक ने सीनियर सिटीजन्स के लिए एक स्पेशल एफडी योजना की शुरुआत की थी इस एफडी योजना से एफडी पर ब्याज मिल रहा है बैंक इस योजना को बाद कर सकते है.

म्यूचुअल फंड पर भी पढ़ेगा असर

trend business news :- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीमा टैक्स और बैंकिंग से जुड़े ये 10 नियम

अब म्यूचुअल फंड पर ग्राहक निवेश के लिए भुगतान चेक , बैंक ड्राफ्ट व अन्य भौतिक माध्यम से भुगतान नहीं कर पाएंगे इसके लिए अब upi और नेटबैंकिंग के जरिए ही भुगतान कर सकते है।

डाकघर जमा योजना पर भी पढ़ेगा असर

trend business news :- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीमा टैक्स और बैंकिंग से जुड़े ये 10 नियम

डाकघर पर मासिक आय योजना , वरिष्ट नागरिक बचत योजना या डाकघर टर्म डिपॉजिट स्कीमों में ब्याज की राशि 1 अप्रैल 2022 से नगद नहीं मिल पाएगी । इसके लिए अलग से बचत खाता खोलना पढ़ेगा ।

 

यह भी पढिए –

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: