Toyota D22 SUV car :- भारत में हमेशा ही टोयोटा की एसयूवी कार की डिमांड तो रहती ही है लेकिन इस वर्ष मारुति सुजुकी और टोयोटा अपनी नई कम्पैक्ट एसयूवी कार Toyota D22 SUV को लॉन्च करने वाले है इसे कार की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी ने तो कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह कार लोगों को दिवाली से मिलना शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़ें :- Top 10 best SUV car under 10 lakh | 10 लाख तक की एसयूवी कार | Best SUV Under 10 lakh in India 2022
Toyota D22 SUV को मारुति और टोयोटा कर रही है तैयार
Toyota D22 SUV कार को मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों मिलकर अपने जॉइन्ट वेंचर के तहत तैयार कर रही है। इसके पहले भी सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर साथ कार में काम कर चुके है लेकिन इस कार को लेकर कंपनियों का कहना है की यह कार अभी तक की सभी कारों से यह कार एक दमदार नई कार होगी । इस कार को लेकर कहा जा रहा है की मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों इसे अपने अपने वर्जन में लॉन्च करने वाली है। जहां मारुति सुजुकी ने अपने वर्जन का नाम YFG दिया हैं। वही टोयोटा ने इसका नाम Toyota D22 SUV रखा हुआ है
ये भी पढ़ें :- Top 5 Best car under 5 lakh in 2022 | भारत में 5 लाख तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
Toyota D22 SUV Engine and Transmission
Toyota D22 SUV Engine and Transmission को लेकर ज्यादा जानकारी सामने तो नहीं आई हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कार सेल्फ चार्जिंग हाईब्रिड कार हो सकती है जिसमे लेटेस्ट 1.5 लीटर पेट्रोल पावरट्रेन इंजन लगाया जा सकता है जो पहली बार टोयोटा यारिस पर लगाया गया था।
ये भी पढ़ें :- Renault kwid ने बहुत कम कीमत में कर दी अपनी इलेट्रिक कार को लॉन्च फीचर्स देख हो जाओगे हैरान