Top 5 Best car under 5 lakh in 2022 :- यदि आपका बजट कम है और आप भी कम बजट यानि 5 लाख तक की कार की तलाश कर रहें है तो यहाँ पोस्ट खास आपके लिए है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएगे की वहाँ कौन-कौन 5 लाख से कम बजट की कार है जिसे आप आसानी से कम बजट पर भी खरीद सकते है।
Top 5 Best car under 5 lakh in 2022 | Top 5 best car in under 5 lakh in India | 5 लाख तक की कार
- Maruti Suzuki alto
- Datsun Redi-GO
- Renault Kwid
- Maruti S-Presso
- Maruti Celerio
List Top 5 Best car under 5 lakh in 2022 | best car in under 5 lakh in India
1. Maruti Suzuki alto :-
Maruti Suzuki alto ;-यह 5 लाख तक की कीमत पर भारत पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। इस कार का सबसे base variants STD की कीमत 2.99 लाख ( Ex-showroom price) से शुरू होती है। यह कार आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों variants में मिल जाएगी।

इस कार का boot space आपको 177 liter का मिलेगा। लेकिन आपको इस कार पर automatic transmission नहीं मिलेगा आपको इस पर manual gear बदलना पड़ेगा। यह कार पर कम्पनी अपना Mileage: 22.05 kmpl का claim करती है
2. Datsun Redi-GO :-
Datsun Redi-GO ;-5 लाख तक की कार पर Datsun Redi-GO भी भारतीय बाजार पर छाई हुई है इस कार की कीमत भारतीय बाजार पर 3.83 lakhs (Ex-showroom price) रुपये है यह कार आपको केवल बाजार पर petrol engine variants पर ही मिलेगी।

इस कार पर आपको 222 liter का boot pace मिलेगा साथ ही Datsun Redi-Go आपको manual और automatic दोनों transmission पर भी मिलेगी। इस कार पर कम्पनी अपना Mileage: 20.71 से 22. kmpl का claim करती है
3. Renault Kwid :-
Renault Kwid ;- 5 लाख तक की कार में आपके लिए Renault Kwid भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है यह कार की कीमत भारतीय बाजार पर Rs.3.18 lakhs (Ex-showroom price) रुपये है इस कार के सभी variants आपको petrol engine के साथ ही मिलेंगे।

Renault Kwid पर आपको Acceleration(0-100kmph) 18.46 sec का देखने को मिलेगा यदि इस कार पर boot pace की बात करें तो आपको यह 279 liter का मिलेगा।Renault Kwid आपको manual और automatic दोनों transmission मोड पर मिल जाएगी इस कार पर कंपनी 20.71 से 22kmpl Mileage का दावा करती है।
4. Maruti S-Presso
Maruti Suzuki S-Presso ;- यह कार Maruti Suzuki की hatchback कार में से एक है जो आपके बजट पर भी खरी उतार सकती है यह कार की बाजार पर कीमत 3.86 लाख (Ex-showroom price) रुपये से शुरुआत होती है इस कार का base variants STD आपको केवल manual transmission पर ही मिलेगा साथ ही यदि आप अपनी कीमत की rang को थोड़ा बढ़ाओगे तो यह आपको automatic transmission पर भी मिल जाएगी।

Maruti Suzuki S-Presso आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों variants पर बाजार पर मिल जाएगी इस कार में आपको 240 liter का अच्छा boot space देखने को मिलेगा। Maruti Suzuki S-Presso में आपको Acceleration(0-100kmph) 15.37 sec का मिलेगा यदि Maruti Suzuki S-Presso के Mileage की बात करें तो कंपनी इस पर 21.53 का दावा करती हैं।
5. Maruti Celerio
Maruti Suzuki Celerio ;- यह कार Maruti Suzuki की किफायती कार में से एक है यह कार ग्राहक को 1.0 litre petrol ओर CNG engine के साथ मिलेगी हाल के वर्षों में भारत में बढ़ रही कार की मांग में यह कार ने भी अपना स्थान बनाए हुए है।

यह कार ग्राहक को 4.65 लाख (Ex-showroom price) में मिल जाएगी यह कार manual और automatic दोनों transmission मोड पर बाजार पर है लेकिन आपको automatic transmission के लिए 5 लाख से अधिक रुपये चुकाने होने।Maruti Suzuki Celerio में ग्राहक को 313 liter का bootspace मिलेगा और इस कार पर ग्राहक को Mileage भी अच्छा 25.17 kmpl (कंपनी के दावा के अनुसार ) का मिलेगा
यह भी पढिए :-
- UPI123 PAY के माध्यम से बिना इंटरनेट के पैसे कैसे भेजे ? जानें क्या होगा खास
- WhatsApp users को 2022 में मिलेंगे ये 10 नये फीचर जानें क्या होगा ख़ास ? |Top most upcoming WhatsApp feature in 2022