Second hand car; आज के समय में भारत में सेकंड हैंड कार (Second hand car) की डिमांड भारत में बहुत बढ़ गई हैं। कोरोना के बाद से ही सेकंड हैंड कार के मार्केट में बहुत बढ़ोतरी देखने को मिली है। लोग खुद को और अपनी फॅमिली को पब्लिक ट्रांसफ़ोर्ट की भीड़ से बचना के लिए सेकंड हैंड कार की तलाश कर रहें है।
देश में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कम बजट के कारण नई कार खरीदेने के सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे में उनके पास पुरानी कार खरीदने का विकल्प बचता है। हालांकि सेकंड हैंड कार खरीदेना किफायती डील तो होती है लेकिन कभी कभी गलत चॉइस से यह घाटा का सौदा भी हो सकता हैं।
यदि आप भी अपने और अपनी फॅमिली के लिय सेकंड हैंड कार की तलाश कर रहे तो आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए बताएगे कि सेकंड हैंड कार खरीदेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखा जाए जो आपको किसी भी फ्रॉड के शिकार होने से बचा सकता है।
ये भी पढ़ें; Top 5 Best car under 5 lakh in 2022 | भारत में 5 लाख तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
Second Hand Car; सेकंड हैंड कार खरीदेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखा
सेकंड हैंड कार खरीदेते समय ये 5 बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जिससे आप होने वाले फ्रॉड से बचा सकते है।
अपने बजट तय करें
पुरानी कार या सेकंड हैंड कार खरीदेने का मुख्य कारण कम बजट होता है। यदि आप सेकंड हैंड कार खरीदेना चाहते है तो सबसे पहले अपने बजट का एक छोटा-मोटा अनुमान लगा ले कि आप कार खरीदेने के लिए कितना पैसा खर्च करने की स्तिथि में है इसी के साथ पुरानी कार या सेकंड हैंड कार का इन्श्योरेन्स और अन्य खर्च भी अपने बजट में जोड़े ले जिससे आपको बाद में कोई परेशनी न हो।
कार का करें चुनाव
कार का चुनाव करना एक मुश्किल पढावों में से एक है इस लिए आप अपनी जरूरत के अनुसार ही कार का चुने इसमे हैकबैक,सेडान,एमपीवी या एसयूवी जैसी कार हो सकती है आप इस सब कारों में से ऐसी कार का चुनाव करें जो आपके बजट के हिसाब से फिट बैठती हो। यह फैसला करने के बाद आप जिस कॉम्पनी की कार खरीदेना चाहते है उस कॉम्पनी के कार के मॉडल का चुनाव करें। हमेशा इस बात का ध्यान रखे की ज्यादा पुरानी कार खरीदेने से बचे हो सके तो 3 साल तक पुरानी कार खरीदेने को सबसे पहले प्राथमिकता दे।
दस्तावजों की करें जांच
सेकंड हैंड कार खरीदेने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज को अच्छे से जांच पड़ताल कर ले। हो सके तो सभी दस्तावेज को किसी एक्सपर्ट या डीलरशिप से जांच करा सकते है जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिके (vehicle registration certificate), इंश्योरेंस की कॉपी,टेक्सेशन बुक, इनवॉयस और PUC सर्टिफिकेट आदि। यह सब दस्तावेज के अच्छे तरह से जांच करने के बाद ही किसी सेकंड हैंड कार या वाहन को खरीदेने का मन बनाए नहीं तो आप बाद में बड़ी मुसीबत में फंस सकते है।
कार का करें निरीक्षण
यदि आप कार किसी दूसरे व्यक्ति या कार बाजार से कार खरीद रहें है आप खुद या किसी कार मेकेनिक्स से कार का अच्छी तरह से निरीक्षण जरूर कराए। आप उस कार की किसी भी डीलरशिप से सर्विस हिस्ट्री को चेक करा सकते है इस से आपको उस कार से जुड़ी बहुत से जानकारी मिल जाएगी जैसे कार की समय में सर्विस हुई है क्या नहीं, कार में इसके पहले इंजन से रेलेटेड कोई काम तो नहीं हुआ आदि इसके साथ ही आप मेकेनिक्स या कार बॉडी एक्सपर्ट से इंजन की कंडीशन, कार की बॉडी लाइन, टायर कंडीशन, बैटरी कंडीशन आदि से जुड़ी जानकारी ले सकते है।
टेस्ट ड्राइव जरूर करें
कार खरीदेने से पहले आप खुद या किसी एक्सपर्ट ड्राइवर से कार का टेस्ट ड्राइव जरूर कराए जिस से आपको कार के सस्पेन्शन, इंजेक्टर, और अलाएमेन्ट आदि की जानकारी मिल जाएगी। कई बार ऐसे होता है की कार के मेजर एक्सीडेंट की बजह से कार के सस्पेन्शन और अलाएमेन्ट ठीक नहीं हो पाते और कार बेचने वाला आपको इसकी सही जानकारी नहीं देता और आप भी इसे एक छोटा सर्विस का हिस्सा मान कर खरीद लेते है, जो बाद में घाटा का सौदा होता है। इसलिए हमेशा कार खरीदेते समय छोटी-छोटी चीजों में गौर करें इस से आपका पैसे से सही जगह इस्तेमाल हो।
ये भी पढ़ें
- Top 10 best SUV car under 10 lakh | 10 लाख तक की एसयूवी कार | Best SUV Under 10 lakh in India 2022 |
- Top 5 Best car under 5 lakh in 2022 | भारत में 5 लाख तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
- Insurance tips :- car insurance claims कैसे किया जाता है जानें खास टिप्स
अपने यह खबर पढ़ी समय सत्ता न्यूज न्यूज वेबसाईट पर ऐसे ही खबर हर दिन पाने के लिए SAMAY SATTA NEWS को गूगल न्यूज में फॉलो करें
[…] […]