हाल ही के दिनों में The Kashmir files के हिट होने साथ ही खबरों में बने The Kashmir files के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने ही एक विवाद में फसते नजर आ रहे है डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री का एक interview के दौरान भोपाल के लोगों के ऊपर एक टिप्पणी करते हुए कहते नजर आ रहे है जिसमे वो कह रहे है की भोपली का जनरल मतलब लोग होमोसेक्सुअल समझते है। इस टिप्पणी के कारण ही पी आर मैनेजर रोहित पांडे ने विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
क्या था The Kashmir files डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री बयान
हाल ही में सोशल मीडिया पर The Kashmir files के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो अपने एक इंटरव्यू में कहते नजर आ रहे है की – “मैं भोपाल में बड़ा हुआ हूँ, लेकिन में भोपाली नहीं हूँ क्योंकि भोपाली का अलग अर्थ (connotation) होता है, मैं कभी आपको अकेले में समझाऊँगा किसी भोपाली से पूछना, भोपाली का मतलब है कि वह होमोसेक्सुअल है, नवाबी शौक वाला है” डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के इस बयान के कारण हर जगह उनकी आलोचना हो रही है,
@govindtimes, As mysorean I take offense to Mysore branded as Nawabi city. It is the capital of Kannada culture built and promoted by the Maharajas of Mysore. Though Tippu ruled southern Karnataka, Srirangapatna was his base. He us murderer thousands of Hindus in Karnataka. https://t.co/V4sKTUbxED
— Ramesh babu (@Ramesh_1964) March 27, 2022
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विवेक अग्निहोत्री के बयान पर किया ट्वीट
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विवेक अग्निहोत्री के बयान की निंदा करते हुए ट्वीट किया और कहा की विवेक अग्निहोती जी यह आपका निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है । में भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा । आप कही भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”
विवेक अग्निहोत्री जी, हमारा अपना भोपाल कैसा है ज़रा सुनिए। @vivekagnihotri https://t.co/nLKFf38ijy https://t.co/UD4uE3XvE7
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 26, 2022
अभी तक डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने आपने दिए हुए विवादित बयान के लिए कोई सफाई नहीं दिए है आपको बात दे अब यह ममला मुंबई के मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने तक पहुँच गया है जो डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के लिए मुसीबत का कारण बन सकता है ।
यह भी पढिए :-
- RSMSSB Recruitment 2022 : राजस्थान में लैब असिस्टेंट के 1000 से अधिक पदों के लिए निकली भर्ती आज ही करें आवेदन
- SBI Ecowrap Report 2022 :- अब मनरेगा में 342 रूपये में मजदूरों को भी मिल सकता हैं 4 लाख तक का बीमा
- IPL 2022 : जानिए आईपीएल से जुड़ी हुई कुछ खास बाते ;