HomeऑटोमोबाइलTATA Nexon में जाने क्या है खास, देखे प्राइस, माइलेज, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन...

TATA Nexon में जाने क्या है खास, देखे प्राइस, माइलेज, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन 2022 में

TATA Nexon :- टाटा नेक्सन एक टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित ब्रांड है. TATA MOTARS मुख्यतः इंडिया में बनाया गया automotive brands (ऑटोमोटिव ब्रांड्स) है. जिसने कस्टमर के लिए पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में नीव का पत्थर मुकाम हासिल किया है. तीस सालो से भी अधिक समय से टाटा मोटर्स इंडस्ट्री एक अच्छी ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है. कस्टमर के लिए क्लास डिफाइन प्रोडक्ट (Class Defining Product) उपलब्ध कराकर इस इंडस्ट्री ने कस्टमर से अच्छे सपोर्ट को पाया है. TATA MOTARS ने कस्टमर की आवश्यकताओ को ध्यान में रखकर nexon को बनाया है. जिससे जुडी जानकारी पाने के लिए पोस्ट को नीचे तक जरुर पढ़े.

ये भी पढ़े :Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की प्री-बुकिंग हुई शुरू: आज ही करें बुक, चलेगी सिंगल चार्ज में 400km से ज्यादा

जाने टाटा नेक्सन प्राइस (TATA Nexon Price)

टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस (TATA Nexon on road price) इंडिया के विभिन्न शहरों में अलग-अलग होते है. इसके वेरिंट्स के अनुसार टाटा नेक्सन प्राइस कम और ज्यादा हो सकते है. किसी वेरिंट्स का टाटा नेक्सन डीजल प्राइस (TATA Nexon Diesel price) सामान्यतः इसी वेरिंट्स के टाटा नेक्सन पेट्रोल प्राइस (Tata Nexon petrol price) से ज्यादा होता है. साथ ही टाटा नेक्सन प्राइस टॉप मॉडल (TATA Nexon price top model) और टाटा नेक्सन सी एन जी प्राइस (TATA Nexon CNG price) में अच्छा खासा अंतर देखा गया है. वर्तमान स्थिति में MUMBAI के अनुसार कार के Ex Showroom Price को नीचे टेबल के रूप में दिखाया गया है. यदि आप अन्य कोई सिटी से कार लेना चाहते है तो इसके प्राइस को उसी सिटी के अनुसार टाटा मोटर्स की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर इसे चेक कर सकते है.

NEXON VARIANTS Petrol car  Diesel car 
XE 7,54,900
XM 8,54,900 9,84,900
XM(S) 9,14,900 10,34,900
XZ 9,64,900
XZ+ 10,24,900 11,54,900
XZ+DT 10,39,900 11,69,900
XZ+DARK 10,54,900 11,84,900
XZ+(HS) 10,99,900 12,29,900
XZ+(HS) DT 11,14,900 12,44,900
XZ+(O) 11,24,900 12,54,900
XZ+(HS) DARK 11,29,900 12,59,900
XZ+(O) DT 11,39,900 12,69,900
XZ+(O) DARK 11,54,900 12,84,900
XZ+(P) 11,74,900 13,04,900
XZ+(P) DT 11,89,900 13,19,900
XZ+(P) DARK 11,94,900 13,24,900
XZ+ KAZIRANGA 11,94,900 13,24,900

टाटा नेक्सन माइलेज (TATA Nexon Mileage)

हम आपको बता दे कि टाटा नेक्सन माइलेज मुख्यतः इंजन के प्रकार, ईधन के प्रकार, फ्यूल क्षमता, इंजन साइज़, सिलिंडर की संख्या, मैक्सिमम टार्क, मैक्सिमम पॉवर आदि पर निर्भर करता है. टाटा नेक्सन डीजल माइलेज (TATA NEXON DIESEL MILEAGE) सामान्यः टाटा नेक्सन पेट्रोल माइलेज (TATA NEXON PETROL MILEAGE) से ज्यादा होता है. इसके DIESEL MT का माइलेज 21.19 km/l होता है और DIESEL AMT का माइलेज 22.07 km/l बताया जा रहा है. साथ ही अन्य इंजन PETROL MT का माइलेज 17 .57 km/l और PETROL AMT का माइलेज 16 .35 km/l होता है.

ये भी पढ़े :-Maruti Suzuki WagonR के mileage, Price, features, variants, colour

टाटा नेक्सन फीचर्स (TATA Nexon features)

टाटा की इस कार में कस्टमर के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स उपलब्ध कराये गये है. कार की जबरदस्त डिजाईन की गयी है साथ ही सेफ्टी के लिए भी मॉडर्न टेक्नोलॉजी को अपनाया गया है. नयी टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर परफोर्मेंस को भी ध्यान में रखकर कस्टमर के लिए बहुत सारे कार में टाटा नेक्सन फीचर्स को जोड़ा गया है.

ये भी पढ़े :-TOP 10 SUV CARS IN INDIA | 10 लाख तक की एसयूवी कार | SUV Cars Under 10 lakhs in india

टाटा नेक्सन स्पेसिफिकेशन (TATA Nexon specifications)

टाटा नेक्सन स्पेसिफिकेशन की विस्तृत जानकारी ओफिसिअल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है. इसमें मुख्य रूप से इंजन, फ्यूल, फ्यूल एफिशिएंसी, कुल इंजन क्षमता, सिलिंडर, टार्क, पॉवर, टाइप ऑफ़ ट्रांसमिशन, व्हील बेस, ग्राउंड क्लीयरेंस, बूट स्पेस, टर्निंग रेडियस आदि को शामिल किया जाता है. जिसमे tata nexon fuel tank capacity को 44 लीटर रखा गया है. 

नोट :- टाटा नेक्सन से सम्बंधित पूरी जानकरी टाटा मोटर्स की ऑफिसियल वेबसाइट में दी गयी है. जिन्हें आसानी से वहा से प्राप्त करके ही nexon का चयन करे. 

ये भी पढ़े :-

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: