SSC MTS notification 2023: एसएससी मल्टी टास्किंग परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार के किए अच्छी ख़बर है क्योंकि एसएससी ने 11409 मल्टी टास्किंग के पदों के लिए अधिसूचना (SSC MTS notification 2023) जारी किया है। इसके लिए योग्य अभ्यर्थी 18 जनवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 के बीच official वेबसाईट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। तथा 19 फरवरी 2023 तक सफलता पूर्वक आवेदन फीस जमा कर सकते है।
SSC vacancy 2023 :-
SSC MTS notification 2023 के अनुसार कुल 11409 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। जिसमे मल्टी टास्किंग में 10880 पदों को तथा हवलदार सीबीआईसी और सीबीएन (Havaldar CBIC and CBN) के लिए 529 पदों को भरा जाना है।
पोस्ट | पदों की संख्या |
मल्टी टास्किंग (MTS) | 10880 |
हवलदार (Havaldar) | 529 |
SSC MTS notification 2023; आयु सीमा
SSC MTS 2023 के आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
SSC MTS 2023 के लिए आवेदन ऐसे करे
- योग्य अभ्यर्थी सबसे पहले एसएससी (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाए।
- परीक्षा के लिए आवेदन करने से संबंधित लिंक पर जाकर क्लिक करे।
- आगे MTS/Havaldar वाली लिंक का चुनाव करे। जो एक नया पेज में खुलेगी।
- पंजीकर्त करे या पहले से पंजीकर्त हो तो लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें
- आवेदन शुल्क जमा करे / या चालान की कॉपी निकाल कर बैंक में जमा करे
- आवेदन फॉर्म भरे हुई कॉपी अपने पास रखे।
यह भी पढ़े:-
- Mental Health Tips; मानसिक सेहत को नुकसान पहुँचती है ये 5 बातें, जानें इसके लिए क्या करें?
- Immunity booster : इम्युनिटी बूस्ट करने के लिये कारगर होती है ये घर में रखी 3 चीजे
- Kisan Vikas Patra Yojana 2022: किसान विकास पत्र योजना क्या है? जानिए कैसे मिलेगा निवेश पर दोगुनी रकम