Homeजॉब्सSSC Delhi police Head constable के 853 पदों पर निकली भर्ती, 12...

SSC Delhi police Head constable के 853 पदों पर निकली भर्ती, 12 वीं पास आज ही करें आवेदन

SSC Head Constable vacancy 2022 :- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में Head Constable (मंत्रीस्तरीय) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा हुआ है, योग्य उम्मीदवार 20 जून 2022 तक इसके लिए आवेदन कर सकते है।

SSC Delhi police Head constable vacancy 2022 :- कर्मचारी चयन आयोग ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए दिल्ली पुलिस में मंत्रीस्तरीय हेड कांस्टेबल (Delhi police Head constable) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (notification) जारी किया हुआ है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जून 2022 तक कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC की official वेबसाईट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

SSC Delhi police Head constable vacancy 2022 :- महतपूर्ण तिथि 

आवेदन करने की प्रारभिक तिथि  17 मई 2022
आवेदन करने की की अंतिम तिथि  16 जून 2022 (Upto 23:00 PM)
ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करने की तिथि  17 जून 2022
चालान के माध्यम से फीस जमा करने की तिथि  20 जून 2022
आवेदन में सुधार करने की तिथि  21 से 25 जून 2022
पेपर होने की तिथि  सितंबर 2022

शैक्षणिक योग्यता 

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड 12 वीं (इन्टरमिडिएट ) की कक्षा पास उम्मीदवार SSC Head Constable के लिए आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही हिन्दी में टायपिंग स्पीड 25 wpm और  इंग्लिश में 30 wpm होना चाहिए। 

ये भी पढ़ें:- MP VYAPAM ने बढ़ा दी इन EXAM की DATE,जानिए कब होगी 2022 में ये परीक्षा

उम्र सीमा 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी (अधिक जानकारी के लिए नोटिफ़िकेशन देखे)

पदों की संख्या

पोस्ट नाम पदों की संख्या
हेड कांस्टेबल (मंत्रीस्तरीय) – पुरुष 503
हेड कांस्टेबल (मंत्रीस्तरीय)- पुरुष (Ex- serviceman) 56
हेड कांस्टेबल (मंत्रीस्तरीय)- महिला 276

आवेदन फीस 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार से 100 रुपये फीस देनी होगी जबकि महिला उम्मीदवार,एससी, एसटी,पीडबल्यूडी,और एक्स सर्विस मैन उम्मीदवार से कोई फीस नहीं ली जाएगी। 

आवेदन कैसे करें :-

  • सबसे पहले उम्मीदवार official वेबसाईट ssc.nic.in पर जाए । 
  • होम पेज में दिए गया apply बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद Head constable भर्ती लिंक कर क्लिक करें। 
  • अपनी सभी जानकारी को सही-सही भर कर registration करें । 
  • इसके बाद आवेदन फार्म को भरें । 
  • इसके बाद ऑनलाइन बैंकिंग या अन्य माध्यम से पेमेंट करें।  

ये भी पढ़ें :-

  1.  MP VYAPAM ने बढ़ा दी इन EXAM की DATE,जानिए कब होगी 2022 में ये परीक्षा
  2. New Vyapam Exam Calendar 2022 जारी , दी है बम्पर भर्तिया
  3. PM SVANidhi yojana 2022 :-पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब दिसम्बर 2024 तक मिल सकेगा स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी 10,000 से 20,000 तक का लोन 
संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: