क्या है Snapchat App? जानिये APP से जुड़ी खास बातें

स्नैपचैट एप (अंग्रेजी: Snapchat App ) एक तरह का सोशल मीडिया एप है, जिस साल 2011 में लॉन्च किया गया था। स्नैपचैट एप के संस्थापक इवान स्पगाल है।

Samay Satta Samay Satta
snapchat app, 
 0  7
क्या है Snapchat App? जानिये APP से जुड़ी खास बातें
क्या है Snapchat App? जानिये APP से जुड़ी खास बातें

स्नैपचैट एप (अंग्रेजी: Snapchat App) एक तरह का सोशल मीडिया एप है, जिस साल 2011 में लॉन्च किया गया था। स्नैपचैट एप के संस्थापक इवान स्पगाल है।  इस एप के जरिए यूजर अपने मित्र एवं परिजनों को वीडियोज़ एवं फोटो शेयर कर सकते है जो कि पूरी तरह से यूजर की निजता को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस एप को यूजर एंड्रॉयड और iOS दोनों तरह के डिवाइस में उपयोग कर सकते है 

आप के लिए सुर्खियाँ

आप के लिए चुनी गई खबरें

स्नैपचैट एप (Snapchat App) के माध्यम से यूजर जो भी वीडियो क्लिप या तस्वीर शेयर करते है उसे 'स्नैपचैट स्टोरी' कहा जाता है। जो कि सिर्फ 24 घंटे तक रहती है। जिसके बाद यह स्नैपचैट स्टोरी औटोमेटिक ग़ायब हो जाती है यदि कोई यूजर इसे 24 घंटे के बाद भी देखना चाहे तो यूजर ऐसे में फोटो का स्क्रीन शॉर्ट ले सकता है। वही वीडियो के लिए यूजर को वीडियो डाउन- लोड करना होगा। 

Snapchat App में क्या है खास? 

  1. यूजर वीडियोज़ एवं फोटो शेयर कर सकते है
  2. अन्य सोशल मीडिया एप की अपेक्षा अधिक स्टिकर 
  3. फोटो क्लिक के लिए फ़िल्टर 
  4. स्नैपचैट स्टोरी का औटोमेटिक ग़ायब
  5. यूजर की निजता का ध्यान रखना