Homeसरकारी योजनाSBI Tractor Loan Yojana 2022, ट्रैक्टर लोन पर कैसे लें ?

SBI Tractor Loan Yojana 2022, ट्रैक्टर लोन पर कैसे लें ?

SBI Tractor Loan Yojana 2022 :- यदि आप एक किसान है और खेती के विभिन्न कार्यो के लिए ट्रेक्टर लेने का सोच रहे है. किन्तु इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण आप इसे में असमर्थ हो रहे है या किसी तरह की योजना की तलाश में है जो आपकी बढ़ी हुई लागत के बोझ को उठा सके। जिससे आप इसे आसानी से ले सके और किसानी के कार्यो को भी बड़ी ही सुगमता के साथ पूरा कर सके। 

आपकी इस समस्या का समाधान है यह SBI Tractor Loan Yojana 2022 यह योजना देश के बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के द्वारा चलाई जा रही है. जिसके माध्यम से आप आसानी से लोन ले सकते है।  अतः लोन से जुडी पूरी जानकारी पाने के लिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े। 

ये भी पढ़े:- Dairy Farming: कम बजट में गाँव में कैसे शुरू करें यह बिजनेस,1 साल में हो जाओगे माला-माल

SBI Tractor Loan Yojana 2022 का उद्देश्य क्या है

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य किसानो को ट्रेक्टर की खरीद के लिए लागत मूल्य उपलब्ध कराना है।  इस लागत मूल्य में बीमा और रजिस्ट्रेशन (insurance + registration) भी शामिल किया गया है।  बैंक द्वारा दिए गये लागत मूल्य से किसान अपनी पसंद का ट्रेक्टर बड़ी ही आसानी से बैंक के नियम के अनुसार खरीद सकता है। और साथ ही ट्रैक्टर लोन पर कैसे लें जैसे सवालो का जबाब भी आसानी से पा सकता है।  जिसकी जानकारी नीचे चरणबद्ध तरीके से दी गया है। 

ये भी पढ़े:-Murrah buffalo farming subsidy : मुर्रा भैस खरीदेने पर मध्यप्रदेश सरकार किसानों को देगी 50% तक की सब्सिडी

आवेदन कैसे करे

SBI की ट्रैक्टर लोन योजना के फीचर्स को आप सरलता से समझकर लोन के लिए आवेदन (tractor loan apply online) कर सकते है. Tractor loan scheme के फीचर्स (features) इस प्रकार है:-

  • लोन सुविधा का प्रकार – कृषि सावधि ऋण । 
  • लेने वाले ऋण की मात्रा – यह मात्रा न्यूनतम 2,00,000 रूपये और अधिकतम 25,00,000 रूपये। 
  • मार्जिन मनी – ट्रेक्टर के सहायक सामानों और उपकरणों सहित कुल लागत मूल्य का 25 %. जिसमे बीमा और पंजीकरण शुल्क भी शामिल है। 
  • अधिस्थगन – कोई अधिस्थगन शामिल नहीं है। 
  • रीपेमेंट – 10 सामान छः माही किस्त जो कि ब्याज सहित मूल राशि के साथ होगी। 
  • सिक्यूरिटी – 1.60 लाख रूपये तक के लोन के लिए ट्रेक्टर, सहायक सामान सहित बैंक के वित्त से ख़रीदे गये उपकरणों का द्रष्टि बंधक और संपार्श्विक में कुछ नहीं. साथ ही 1.60 लाख रूपये से अधिक के लोन के लिए ट्रेक्टर और सामानों का द्रष्टि बंधक एवं संपार्श्विक में भूमि / सोने के आभूषण / अन्य तरल प्रतिभूति अथवा तीसरे पक्ष की गारंटी। 
  • ब्याज सहायता – यहाँ लागु नहीं होती है। 
  • अन्य – यह भी लागु नहीं होती है। 

ये भी पढ़े:-Business loan tips:- व्यापार के विस्तार के लिए MSME दे रहा है, 7 करोड़ तक का लोन जानें क्या होगी पात्रता

पात्रता मानदंड

Tractor loan scheme के लिए पात्रता मानदंड (eligibility) निम्न होनी चाहिए जो इस प्रकार है :-

  1. किसी भी व्यक्ति, व्यक्तियों और संस्थानों के समूहों, संगठन। 
  2. वर्तमान / नए किसान / अन्य बैंको के साथ बैकिंग करने वाले अच्छे उधारकर्ता। 
  3.  आवेदक से पास न्यूनतम दो एकड़ कृषि भूमि होना चाहिए। 
  4. सिबिल स्कोर भी आवेदक का 650 से अधिक होना चाहिए। 

ये भी पढ़े:Agriculture Drone Subsidy,ड्रोन खरीदी पर 100% तक की सब्सिडी दे रही है सरकार :- जानिए कितनी है सब्सिडी और इसके फायदे/benefits

आवश्यक दस्तावेज

SBI Tractor Loan Yojana 2022 के लिए निम्न आवश्यक दस्तावेज (tractor loan documents) की जरुरत होती है. ये दस्तावेज (tractor finance documents) को विधिवत रूप से भरे:-

  1. विधिवत रूप से भरा गया आवेदन पत्र
  2. प्राधिकृत डीलर द्वारा ट्रेक्टर का कोटेशन
  3. पहचान पत्र में वोटर आईडी / पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि
  4. पता का प्रमाण में वोटर आईडी / पासपोर्ट / पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस /आधार कार्ड आदि
  5. खेती की भूमि / खेती का प्रमाण
  6. कोई अन्य दस्तावेज जो जरुरी हो लोन लेने के लिए

ये भी पढ़े:-Custom Hiring Center Scheme 2021-22 :- आवेदन, पात्रता एवं शर्ते , अनुदान / profit, आवश्यक/ useful दस्तावेज

ब्याज , शुल्क और प्रभार

  • ब्याज या tractor loan rate of interest – एक वर्ष का एमसीएलआर + 3.30 %
  • शुल्क और प्रभार – दो लाख रूपये तक कुछ भी नहीं और दो लाख रूपये से अधिक के लिए ऋण की राशि का 1.40 % + जी एस टी

नोट :- हमारे द्वारा दी गयी जानकारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) द्वारा दिए जाने वाले SBI Tractor Loan Yojana 2022 पर आधारित है. उपर दी गयी जानकरी को एक बार पुनः SBI की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर पढ़ ले. Tractor loan लेने से पहले SBI से नजदीकी ब्रांच से अवश्य संपर्क करे

ये भी पढ़े:-

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: