समयसत्ता न्यूज, सीहोर : मध्यप्रदेश की राजधनी भोपाल के पास सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham Sehore) में कथावचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव 2023 (Rudraksh Mahotsav Sehore 2023) पहले ही दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं गढ़ का जनसैलाब पहुच जाने से शासन व्यवस्था चरमरा गई।
यह भी पढ़ें :- Rudraksh Mahotsav 2023 :रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन ही पहुचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु
रुद्राक्ष महोत्सव 2023 (Rudraksh Mahotsav Sehore 2023) को आयोजित करने वाली समिति और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के आने का सही सही अनुमान नहीं लगा पाया जिस से कुबेरेश्वर धाम में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। लाखों की संख्या में देश के कोने- कोने से आए श्रद्धालुओं को कई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें :- Retirement Age in MP : मध्यप्रदेश में रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 63 करने की तैयारी, सीएम के पास पहुचा प्रस्ताव
इसी बीच ख़बर आ रही है कि सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham Sehore) में रुद्राक्ष लेने के लिए दोपहर में धूप में कतार में लगने से हजारों को संख्या में श्रद्धालुओं बीमार हो रहे है जिससे कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में आज भगदड़ की स्थित तक बन गई। इसी भगदड़ के कारण आज एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान मंगलबाई के तौर में हुई है जो महाराष्ट्र के नाशिक से कुबेरेश्वर धाम रुद्राक्ष महोत्सव 2023 में आयी हुई थी।
ऐसे ही ख़बर आ रही है की कुबेरेश्वर धाम में कई दूर दराज से आए श्रद्धालु भी अपने से बिछड़ गये है जिसे अपने लोग तलाश कर रहें है। तो वह दिए गये Vithalesh seva samiti Sehore contact number पर कॉल कर सकते हैं 8602351355,7000722058 ,9893999591, 9993329923
Rudraksh Mahotsav Sehore 2023 से जुड़ी ख़बर के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें :-
- Bhopal news: संत हिरदाराम नगर में सीएम शिवराज 20 फरवरी को करेंगे फ्लायओवर का भूमिपूजन
- Rudraksh Mahotsav 2023 :रुद्राक्ष महोत्सव के पहले दिन ही पहुचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु
- Retirement Age in MP : मध्यप्रदेश में रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 63 करने की तैयारी, सीएम के पास पहुचा प्रस्ताव
हमे गूगल न्यूज में फॉलो करें :- बटन दबाए