Renault kwid E-Tech :- दुनिया के साथ भारत में भी इलेक्ट्रिक कार की मांग बढ़ रही हैं मानो अब इलेक्ट्रिक कार का जमाना शुरू हो गया हैं इस को देखते हुए Renault ने भी इलेक्ट्रिक कार में अपनी रेश शुरू कर दी हैं Renault अपने नये ज़माने की इलेक्ट्रिक कार kwid E-Tech को मार्केट में ले कर आयी है जो अपने दमदार फीचर्स के साथ कम कीमत के कारण बहुत सुर्खिया बटोर रही है ।
यह Renault की अपनी पॉपुलर हैचबैक कार kwid का ही इलेक्ट्रिक वेरिएन्ट है जिसे Renault ने kwid E-Tech नाम दिया है Renault kwid की यह इलेक्ट्रिक वेरिएन्ट कार को एक बार चार्ज करने पर यह 298 किलोमीटर आसनी से तय कर लेगी साथ ही यह कार वर्तमान पर मौजूद सभी इलेक्ट्रिक कार से भी कम क़ीमत में ग्राहकों को मार्केट में मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें :- Top 10 best SUV car under 10 lakh | 10 लाख तक की एसयूवी कार | Best SUV Under 10 lakh in India 2022
Renault kwid E-Tech में ये फीचर्स मिलेंगे
Renault kwid E-Tech के फीचर्स की बात करे तो इस कार में kwid car से कई बेहतर फीचर्स ग्राहक को मिलने ले इस कार में ग्राहक को 7.0 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम ,अल पावर विंडो, मैनुअल एसी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे यदि कार की सेफ़्टी की बात करें तो इस कार में ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट,इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल साथ ही छह एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स ग्राहक को मिलेंगे
ये भी पढ़ें :- Top 5 Best car under 5 lakh in 2022 | भारत में 5 लाख तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
Renault kwid E-Tech बैटरी और स्पीड
Renault kwid E-Tech में 26.8 kWh की बैटरी पैक के साथ 65 PS की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो एक सिंगल चार्ज में 298 किलोमीटर की दूरी आसनी से तय कर लेगी। इको मोड में यह कार की बैटरी लाइफ को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए यह 44 PS का पावर आउट्पुट देती है। Renault kwid E-Tech की यदि स्पीड की बात करें तो कार 4.1 सेकंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
ये भी पढ़ें :- New Maruti Suzuki Ertiga 2022 :- अगले हफ्ते आ रही है मारुति की आर्टिग जाने पहले से क्या है खास..
Renault kwid E-Tech price (kwid electric car price)
Renault ने Renault kwid E-Tech इलेक्ट्रिक कार की कीमत ब्राजील में 142990 ब्राजीलियन रियल के साथ लॉन्च की हुई है जो भारतीय रुपये में लगभग 22,74,563 रुपये होती है
ये भी पढ़ें –
- Top 10 best SUV car under 10 lakh | 10 लाख तक की एसयूवी कार | Best SUV Under 10 lakh in India 2022 |
- Top 5 Best car under 5 lakh in 2022 | भारत में 5 लाख तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
- Insurance tips :- car insurance claims कैसे किया जाता है जानें खास टिप्स