HomeगैजेटRealme GT Neo 3 5G :- लॉन्च होते ही धडल्ले से बिक...

Realme GT Neo 3 5G :- लॉन्च होते ही धडल्ले से बिक रहा Realme GT Neo 3 5G मोबाईल जानें क्या है खास

Realme GT Neo 3 5G :- Realme ने हाल ही अपने न्यू Realme GT Neo 3 5G फोन को चीन में लॉन्च किया है। जिसे लोगों के द्धारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। लोग Realme GT Neo 3 5G फोन को इतना पसंद कर रह है

Realme GT Neo 3 5G फोन के लॉन्च होते है इसकी पहली सेल के शुरुआती 10 सेंकन्ड मे ही Realme GT नेओ  3 5G फोन  के 1 लाख से ज्यादा यूनिट बिक्री हो गई । कंपनी ने इस सेल (बिक्री) की जानकारी अपने के पोस्ट में की है। चीन मे हुई Realme GT Neo 3 5G पहली सेल से कंपनी ने 10 घंटों के अंदर ही 120 मिलियन युआन (भारतीय रुपये में लगभग 143.42 करोड़) के Realme GT Neo 3 5G फोन की सेल कर ली।

ये भी पढ़ें :- Top 10 best SUV car under 10 lakh | 10 लाख तक की एसयूवी कार | Best SUV Under 10 lakh in India 2022 |

Realme GT Neo 3 5G के फीचर

Realme GT Neo 3 5G

Realme ने Realme GT Neo 3 5G को कई  दमदार फीचर के साथ लॉन्च किया है जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट  डिस्प्ले और मीडियाटेक डायमेसिटी 8100 5G प्रोसेसर जो यूजर के लिए बहुत खास हो जाते है Realme GT Neo 3 5G को कंपनी ने दो वेरियंट में लॉन्च किया है जो फोन की अलग अलग बैटरी  कैपिसिटी के हिसाब से है जिसमें एक फोन 4500Mah बैटरी कैपिसिटी के साथ 150W फास्ट चार्जिंग  मिलती  है वही दूसरा फोन में 5000Mah बैटरी कैपिसिटी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

ये भी पढ़ें :- PAN-Aadhaar link :- 31 मार्च के पहले करा ले पैन-आधार को लिंक नहीं देना पड़ सकता हो जुर्माना

यदि फोन के स्टोरज की बात करें तो Realme GT Neo 3 5G फोन में 12 GB RAM के साथ  256GB तक की स्टोरेज कैपिसिटी दी गई है । फोटोग्राफी के लिय इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सोनी आई एम एक्स 766 (SONY IMX 766) सेंसर के साथ है इस फोन का खास फीचर उसका डायमंड आइस कोर कूलिंग प्लस नाम का एक फीचर है जो फोन को गर्म होने से रोकता है।

Realme GT Neo 3 5G price (Realme GT Neo 3 5G की कीमत)

Realme GT Neo 3 5G को अभी Realme कंपनी ने इस 31 मार्च को चीन पर ही लॉन्च किया है जहां इसके बेस वेरियंट 6 GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले फोन की शुरुआती कीमत CNY 1999  (भारतीय रुपये में 24000) है, 8 GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फोन की  कीमत CNY 2299  (भारतीय रुपये में 27500) है, जबकि इसका टॉप वेरियंट 12 GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फोन की  कीमत CNY 2599 (भारतीय रुपये में 31000) है।

और Realme GT Neo 3 5G, 150W  वेरियंट 8 GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फोन की शुरुआती कीमत CNY 2599  (भारतीय रुपये में 31000) है,  जबकि इसका 150W वेरियंट 12 GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फोन की  कीमत CNY 2799 (भारतीय रुपये में 33600) है।

यह भी पढ़ें :- 

 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: