भोपाल, समयसत्ता || आज बेंगलुरु में विपक्षी एकता की दूसरी बड़ी बैठक सम्पन्न हुई जिस में 26 विपक्षी दल शामिल हुए। बेंगलुरु में दो दिवसीय बैठक में विपक्षी एकता कि अध्यक्षता कांग्रेस ने की थी इस बैठक के बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी विमान से वापस दिल्ली लौट रहे थे तभी उनका विमान में तकनीकी खराबी आ जाने से राहुल और सोनिया गांधी की फ्लाइट भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया
भोपाल के एयरपोर्ट अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी और सोनिया गांधी नॉन शेड्यूल फ्लाइट से बैठक के बाद बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे। तभी रात करीब 8 बजे फ्लाइट में तकनीकी खराबी की चलते उनकी फ्लाइट भोपाल में ही लैंड करना पड़ा । राहुल गांधी और सोनिया गांधी भोपाल से इंडिगो की फ्लाइट से 9.30 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
बेंगलुरु में 26 विपक्षी दल हुए शामिल
इससे पहले बेंगलुरु में मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक आयोजित हुई थी । इस बैठक में 26 विपक्षी दल शामिल हुए थे। इस बैठक के दौरान यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (UPA) का नाम बदलकर इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) रखा गया। कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गठबंधन के नए नाम का औपचारिक ऐलान किया था।
ये भी पढ़ें :-
- Patwari Bharti News 2023 : पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले आरोप के बाद, शिवराज ने रोकी नियुक्तियां ।
- Chhattisgarh Election 2023: दीपक बैज बने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष, CM भूपेश बघेल ने दी बधाई
- राहुल गांधी के पीए बनकर नेता प्रतिपक्ष को फर्जी कॉल करने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज, पुलिस जांच में जुटी