Homeसरकारी योजनाPM Kusum Yojana के तहत सरकार दे रही किसानों को सोलर पंप...

PM Kusum Yojana के तहत सरकार दे रही किसानों को सोलर पंप खरीदेने पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी जानिए कैसे उठायें फायदा

PM Kusum Yojana के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के खेतों में सोलर पंप स्थापित करने के लिए सब्सिडी का प्रावधान किए हुई है किसान PM Kusum Yojana का लाभ उठा कर अपने खेतों में सोलर पंप स्थापित कर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का फायदा उठा सकते है।

Pradhan Mantri Kusum Yojana :- केंद्र एवं राज्य सरकारे खेती-किसानी को लाभ का धंधा बनाने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओ का संचालन करती रहती है। उन्ही योजना में से एक योजना है – पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana)।  पीएम कुसुम योजना के शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा  वर्ष 2019 में की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों सिचाई के लिए सोलर पम्प को वितरित कर उन्हे बिजली कटौती की समस्या से दूर कर उनकी आय को सुनिश्चित करना है। इस योजना की मदद से सरकार करीब 20 लाख से ज्यादा किसानों के खेतों में सोलर पम्प लगाकर उनकी जमीन में जान भरने में मदद करेगी।

पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत जो किसान अपने खेतों में सोलर पम्प स्थापित करेंगे। सरकार ने  उन किसानों के लिए सब्सिडी का भी प्रावधान किया है जो सोलर पम्प की लागत राशि का 60 प्रतिशत है। इसके साथ ही सरकार ने इस योजना में 30 प्रतिशत की लोन का भी प्रावधान किया है। जिस से किसानों को सोलर पम्प लगवाने में शुरू में लागत राशि का केवल 10 ही खर्च करना होगा।

पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प के लिए पात्रता

पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत अपने खेतों में सोलर पम्प(solar pump)स्थापित करने के लिए सभी छोटे और बड़े किसान आवेदन कर खेती-किसानी में होने वाले लागत को कम कर सकते है। लेकिन भारत सरकार ने इस योजना के लाभार्थी के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की हुई है जो इस प्रकार है –

  • कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प लगवाने वाला आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक हो।
  • आवेदनकर्ता किसान हो।
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाले किसान के पास मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज हो।
  • वह इस योजना के तहत पहले से लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

PM Kusum Yojana के आवेदन करने में लगने वाले दस्तावेज

यदि कोई किसान पीएम कुसुम योजना के तहत अपने खेतों में सोलर पम्प स्थापित करना चाहता है तो किसान के पास निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है-

  • पहचान पत्र– आधारकार्ड, वोटर आइडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण पत्र– परिवार राशन कार्ड, बिजली बिल, समग्र आइडी आदि
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  • आवेदनकर्ता किसान का बैंक खाता
  • आवेदनकर्ता किसान का बैंक खाता का विवरण।

PM Kusum Yojana के लिए आवेदन कैसे करें

किसान पीएम कुसुम योजना के लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी या जिला की कृषि विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते है या तो फिर पीएम कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाईट pmkusum.mnre.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़ें :-

  1. PM KUSUM Yojana :- कुसुम योजना से लगाए आपके खेतों में सौर योजना संयंत्र और पाए सरकार से 90% सब्सिडी
  2. PM SVANidhi yojana 2022 :-पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब दिसम्बर 2024 तक मिल सकेगा स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी 10,000 से 20,000 तक का लोन 
संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: