Homeसरकारी योजनाPM KUSUM Yojana :- कुसुम योजना से लगाए आपके खेतों में सौर...

PM KUSUM Yojana :- कुसुम योजना से लगाए आपके खेतों में सौर योजना संयंत्र और पाए सरकार से 90% सब्सिडी

pm kusum yojana यदि आप अपने खेतों में बिजली की समस्या से जूझ रहे है तो सरकार दधारा चलाई जा रही कुसुम योजना (pm kusum yojana) का फायदा उढ़ा सकते है इस योजना के तहत सरकार आपके खेतों में सौर योजना संयंत्र लगाएगी जिस से आपकी बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा

कई बार देखा गया है की बिजली की समस्या के कारण किसान अपने खेतों में समय से सिचाई नहीं कर पाते और इसका नुकसान उन्हे जरूर उठान पड़ता है तो सरकार द्धारा इस समस्या का समाधान के लिए पीएम कुसुम योजना की शुरुआत की पीएम कुसुम योजना (pm kusum yojana) के तहत किसान अपने खाली पड़ी जगह पर सौर योजना संयंत्र लगा कर उस से अपने खेतों में बिजली की समस्या को तो हल कर सकते है साथ ही बाकी की बिजली को बेच कर उस पर हर महीने अच्छा खास मुनाफा भी कमा सकते है।

ये भी पढ़ें :- Bijli-bill new rate 2022 :- मध्य प्रदेश मे 8 अप्रैल से घरेलू बिजली 3.5 प्रतिशत मंहगी जानें कितनी यूनिट पर पढ़ेगा ज्यादा खर्च कितना खर्च

PM KUSUM Yojana :- कुसुम योजना से लगाए आपके खेतों में सौर योजना संयंत्र और पाए सरकार से 90% सब्सिडी

विशेषज्ञों के अनुसार यदि कोई किसान 1 मेगावाट तक की बिजली का उत्पादन के लिए सौर योजना संयंत्र की स्थापना करना चाहता है तो उसे करीब से करीब  4 से 5 एकड़ तक की भूमि की आवश्यकता होगी जिस से वह हर साल लगभग 14 से 15 लाख तक बिजली यूनिट तक का उत्पादन कर सकता है जिसे बिजली विभाग लगभग 3 रुपये 7 पैसे के टैरिफ पर बिजली की खरीदी करता है ऐसे में किसान अपनी खाली पड़ी जमीन से हर साल 45 लाख तक की कमाई कर सकता है साथ ही अपनी खेतों में होने वाली बिजली की समस्या से भी निजात पा सकता है।

PM KUSUM Yojana में मिलने वाली सब्सिडी

 

पीएम कुसुम योजना (pm kusum yojana) के तहत यदि कोई किसान, किसान समूह,किसान पंचायत या फिर कोई सहकारी समिति के द्धारा सौर योजना संयंत्र की स्थापना के लिए आवेदन करता है तो सरकार उसे 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान करती है इसके साथ इस योजना में किसनों को सरकार के द्धारा 30 प्रतिशत तक लोन भी मूहया कराया जा सकता है। इस योजना के तहत किसानों को केवल 10 प्रतिशत अपने पास से खर्च करके इस योजना का लाभ ले सकते है।

PM KUSUM Yojana में मिलने वाली सब्सिडी

ये भी पढ़ें :- PM KISAN :- 31 मार्च से पहले करा लो E-KYC नहीं तो रुक जाएगी पीएम किसान योजना की 11 वीं किस्त

सभी राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ मिल कर पीएम कुसुम योजना को अपने-अपने स्तर पर संचालित कर रही है ऐसे में किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने राज्य सरकार के विद्धुत विभाग से संपर्क कर पीएम कुसुम योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है या अपने राज्य की विद्धुत विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जा कर पीएम कुसुम योजना के तहत मिलने वाली अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़िये :-

 

 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: