Paramparagat Krishi Vikas Yojana(PKVY) एक केंद्र सरकार द्धारा चलाये जाने वाली सरकारी योजना है जिसकी शुरुवात अप्रैल 2015 में हुई थी हम आपको बता दे कि इस योजना का मुख्य उदेश्य देश में आर्गेनिक फार्मिंग (Organic Farming) को बढावा देना है यह योजना मृदा की उर्वरकता को बढाने के साथ उत्पादन, संरक्षण और अच्छे स्वाथ्य को सुनिश्चित करने वाली है इस Paramparagat Krishi Vikas Yojana से जुडी और जानकारी पाने के लिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े
Paramparagat Krishi Vikas Yojana(PKVY):–
Paramparagat Krishi Vikas Yojana , soil health management योजना का ही एक अवयव है जो national mission of sustainable agriculture(NMSA) के अंतर्गत आता है जिसका मूल उदेश्य आर्गेनिक फार्मिंग का सस्टेनेबल मॉडल विकसित करना है जो परंपरागत विधि और आधुनिक साइंस का एक मिश्रण है जिसके द्धारा मृदा की लम्बे समय तक उर्वरकता को बनाये रखना, श्रोतो का संरक्षण और बदलते मौसम के रूप को स्वीकार करके उसके प्रभाव को कम किया जा सकता है
Paramparagat Krishi Vikas Yojana योजना का मुख्य उद्देश्य मृदा की उर्वरकता को बढाना है जो संतुलित खाधान्न के उत्पादन को बढाने में मदद करेगा और साथ ही एग्रो केमिकल के उपयोग को भी कम करेगा किसानो को सशक्त बनाना जिसमे किसान को विकसित तरीको के साथ फार्म मैनेजमेंट, इनपुट प्रोडक्शन, उचित गुणबत्ता, वैल्यू addition और सीधा मार्केटिंग के बिचारो को शामिल किया गया
ये भी पढ़े :- PM KUSUM Yojana :- कुसुम योजना से लगाए आपके खेतों में सौर योजना संयंत्र और पाए सरकार से 90% सब्सिडी
Participatory Guarantee System under PGS-India Programme की गुणबत्ता को सुनिश्चित करने में Paramparagat Krishi Vikas Yojana के अंतर्गत मुख्य भूमिका होगी किसान आर्गेनिक फार्मिंग के किसी भी रूप को PGS-India standard के अनुसार अपना सकता है
Paramparagat Krishi Vikas Yojana में Organic farming क्या है:-
हम आपको बता दे कि Organic farming कोई नया नही है ये तो इंडिया में पुराने समय से ही अपनाया हुआ है यह एक खेती प्रणाली का तरीका है जिसका मुख्य उदेश्य जमीं की जुताई कर फसल को इस तरीके से उगाया जाता है कि मृदा लम्बे समय तक उर्वरक वनी रहे और मृदा का लम्बे समय तक अच्छा स्वाथ्य बना रहे Organic farming में आर्गेनिक उत्पाद का उपयोग किया जाता है जो फसल, जानवरों, फार्म उत्पादों, अन्य बायोलॉजिकल पदार्थ के बने होते है जो मृदा में आवश्यक तत्व को जोड़ कर उसे सस्टेनेबल प्रोडक्शन के साथ पर्यावरण में एको फ्रेंडली बनाता है
Paramparagat Krishi Vikas Yojana में Organic farming के उदेश्य:-
Paramparagat Krishi Vikas Yojana में आर्गेनिक फार्मिंग के निम्न उदेश्य है जो इस प्रकार है-
- प्राकृतिक श्रोतो से सम्बंधित सामूहिक और समन्वित खेती करना
- खेती के खर्च को कम करना और इकाई क्षेत्रफल में उत्पादन को बढाना
- रसायन मुक्त खेती करना और मानव उपयोग के लिए स्वाथ्य खाधान्न का उत्पादन करना
- पर्यावण को खतरनाक रसायनों से बचाना और उससे जुड़े अवश्यक उत्पाद जो मृदा को जिवंत रखे, उनका लगातार उपयोग करना
- किसानो को सशक्त बनाना जिससे वह अच्छा उत्पादन , अच्छी मार्केटिंग , वैल्यू addition, processing से साथ ही रास्ट्रीय व्यापर से जुड़ सके
Paramparagat Krishi Vikas Yojana से जुडी सभी जानकारी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://pgsindia-ncof.gov.in/PKVY/Introduction.aspx से प्राप्त करे और आर्गेनिक फार्मिंग को अपनाकर मृदा के साथ ही मानव के स्वाथ्य का भी ख्याल रखे ताकि आने वाली पीडी को एक अच्छा स्वास्थ्य और मृदा मिले
ये भी पढ़े :-
TOP 10 SUV CARS IN INDIA | 10 लाख तक की एसयूवी कार | SUV Cars Under 10 lakhs in india
PAN-Aadhaar link :- 31 मार्च के पहले करा ले पैन-आधार को लिंक नहीं देना पड़ सकता हो जुर्माना
Realme GT Neo 3 5G :- लॉन्च होते ही धडल्ले से बिक रहा Realme GT Neo 3 5G मोबाईल जानें क्या है खास