Homeटेक्निकल ज्ञानSBI ने ट्वीट कर बताया 2022 में ATM से पैसे निकलने का...

SBI ने ट्वीट कर बताया 2022 में ATM से पैसे निकलने का तरीका, जिससे ATM से पैसे निकलने में कभी नहीं होगा फ्रॉड

जबलपुर न्यूज |SBI NEWS ; आज इस आधुनिक करण के युग में चाहे कितना भी क्यों न डिजिटल लेनदेन का प्रचलन बढ़ जाए लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में इंसान नगद में ही लेनदेन करते है। नगद में लेनदेन के लिए  इंसान को कैश की जरूरत पड़ती है ऐसे में इंसान के पास पैसे को कैश करने के दो विकल्प होते है।

पहला कि वह बैंक जाकर पैसे को कैश निकाल ले और दूसरा की वह अपने नगदीकी एटीएम से पैसे कैश निकल ले। ऐसे में इंसान दूसरे विकल्प को ज्यादा पसंद करते है क्योंकि इस में ज्यादा समय नहीं लगता न ही बैंक में जाना पढ़ता है इंसान कभी भी इस विकल्प के माध्यम से अपना पैसा निकाल सकता है।

लेकिन एटीएम के ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से एटीएम फ्रॉड से संबंधित ज्यादा मामले भी दर्ज किया जाते है कई बार एटीएम से फ्रॉड करने वाले ठग एटीएम बदल कर या फिर एटीएम का क्लोन बना कर लोगों के साथ ठग करते हैं। और महग कुछ ही मिनिटों में एटीएम से सारे पैसे निकल कर भाग जाते हैं।

बैंक द्वारा समय-समय में अपने ग्राहकों को ठग से बचने के लिए एटीएम के उपयोग से संबंधित कई हिदायतें जारी करता है। जो ग्राहकों को एटीएम ठग से बचा सके। इस बार भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने ग्राहकों को एटीएम ठग से बचाने के लिए ट्वीट कर एटीएम से पैसे निकलने के तरीके को समझाया है जिससे ग्राहक एटीएम फ्रॉड के शिकार होने से बचे। 

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  ने ट्वीट ग्राहक से अपील किया है कि ग्राहक एटीएम से पैसे निकलते व्यक्त OTP सर्विस का इस्तेमाल करें, एसबीआई ने यह OTP सर्विस को 2020 में शुरू किया था जिससे ग्राहक को एटीएम में होने वाले ठग को रोका जा सके लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोग एटीएम पर OTP आधारित transection (OTP-based cash withdrawal) का इस्तेमाल नहीं कर रहें है। और इसी कारण से लोग एटीएम में होने वाले फ्रॉड का शिकार हो रहें है। 

 

OTP-based cash withdrawal SBI का ऐसे करें उपयोग 

  • सबसे पहले ग्राहक ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए एटीएम को ATM मशीन में डाले। 
  • इसके बाद दिए गये ऑप्शन में से OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • अपने बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। इस OTP को भरें
  • फिर अपना 4 डिजिट ATM pin को डाले 
  • आपका कैश एटीएम मशीन से निकाल जाएगा

अपने यह ख़बर पढ़ी समय सत्ता हिन्दी न्यूज वेबसाईट पर ऐसे ही ख़बर के लिए फॉलो करें :- समय सत्ता न्यूज  

ये भी पढ़ें :- 

संबंधित आलेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय

%d bloggers like this: